Friday, January 29, 2021

कुख्यात बदमाश राजकमल उर्फ राज पिता दीपक, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (N.S.A) के तहत निरूद्ध।

     

·        बदमाश के विरुद्ध (10) से अधिक प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध

 

·        अनावेदक को केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया।

 

इन्दौर- दिनांक 29 जनवरी 2021-  पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री  आशुतोष बागरी एवं अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश राजकमल उर्फ राज पिता दीपक बोड़ने नि.स्कीम नंबर 134 ida मल्टी खजराना इंदौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

आरोपी राजकमल उर्फ राज पुलिस थाना खजराना का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने एवं हत्या आदि जैसे 10 से अधिक अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है, फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी महोदय इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी राजकमल उर्फ राज को  गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर मे निरुद्ध कराया गया।

 

            उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment