डायल-100 टीम ने तत्काल पहुंच, सुरक्षित परिजनों तक पहुँचाया।
इंदौर
-दिनांक 29 जनवरी 2021- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 29-01-2021 को एक 12 वर्षीय कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि वह रास्ता
भटक गया है, और वह देहली इंटरनेशनल स्कूल इंदौर के
सामने खड़ा है ।
राज्य
स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100
भोपाल उक्त सूचना प्राप्ति पर उस क्षेत्र में तैनात इंदौर पुलिस की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 23 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया
।
डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक
रामदास मेहता और पायलेट योगेश पटेल ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण लिया
और बच्चे के परिजनों की तलाश कर सत्यापन उपरांत उसे उसके पिता के सुपुर्द किया ।
बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता के पीछे-पीछे बाज़ार आ रहा था और रास्ता भटक गया था, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था तो उसने
पुलिस की डायल-100
सेवा
से सहायता मांगी और पुलिस टीम ने तत्काल पहुंचकर उसे उसके घर पहुंचाने में मदद की।
No comments:
Post a Comment