Tuesday, December 29, 2020

● अवैध रूप से नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम बेचने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



● आरोपी से 1335 गोलियां बरामद।,


● दोपहिया वाहन से घूम घूम कर सप्लाय करता था नशीली गोलियाँ, वाहन सहित मोबाइल जब्त।


इंदौरः- दिनांक 28-दिसम्बर-2020 इन्दौर शहर में नशा खोरी की लत पर अंकुश लगाने एवं नशा कर अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा नशे का सामान बेचने वाले बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं । उक्त निर्देशो के पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री, के मार्गदर्शन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गुरुप्रसाद पाराशर के द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था । 


              इसी अनुक्रम में थाना क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा कार्यवाही कर दो पहिया वाहन से घूमकर अवैध मादक पदार्थ अल्प्राजोलम की गोलियाँ बेचने वाले बदमाश लक्की पिता राजकुमार नरवाले उम्र 28 वर्ष निवासी गीता नगर धार रोड सिरपुर इन्दौर को गिरफ्त में लिया  जिसके कब्जे से 1335 अल्प्राजोलम की टेबलेट बरामद हुई हैं। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फ़ोन तथा दो पहिया वाहन भी जप्त किया है।


आरोपी के विरुद्ध 797/20 धारा 8/22 एन डी पी एस का मुकदमा दर्ज किया गया है।


आरोपी पर पूर्व से 08 प्रकरण अवैध हथियार, आबकारी और एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हैं।


आरोपी कहाँ से गोलियां लाया था पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment