· आरोपिया नौकरानी द्वारा अपने चचरे भाई के साथ मिलकर, अपने मालिक के घर में ही लगाई थी सेंध।
·
आरोपिया द्वारा दिन दहाडे घटना को
अंजाम दे, गार्डन में ही छुपा दिये थे रूपये, जिसे
उसके साथी ने रात में निकाल कर हो गये थे फरार।
इंदौर-
दिनांक 28 दिसबंर 2020-शहर
में अपराधो पर नियंत्रण व चोरी/ नकबजनी
एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक
इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश
इंदौर पुलिस को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व
श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस
अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार की जा रही
कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत
दयाल केमिकल्स कारोबारी के घर से चोरी कर फरार होने वाली आरोपिया को पकडनें में
सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 26.12.2020 को फरियादी नितीन राजपुत पिता
योगेन्द्रसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी 228
सेक्टर ए शिवधाम कालोनी खंडवा रोड लिम्बोदी इंदौर ने अपने घर के लॉकर से 85,000
रुपये नगदी चोरी की रिपोर्ट की थी और अपने घर की नौकरानी पर संदेह जाहिर किया था।
फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 616/2020
धारा 381 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त
घटना पर वरिष्ठ अधिकारीयो के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर
द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित कर, उन्हें
घटना की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे
विवेचना के दौरान संदेही नौकारानी के संबंध में जानकारी निकाली और पतारसी करते हुए
आज दिनांक 28.12.2020 को नौकरानी अनिता पति राजेश पाटिल
उम्र 40 वर्ष निवासी भावनानगर इंदौर को भावनानगर से
पकडा गया। संदेही नौकरानी से पुलिस टीम द्वारा हिकमातमली से पुछताछ की गयी तो उसने
उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त नौकरानी ने बतया कि, उसने
अपने चचरे भाई अंकित पिता परवेज गजभिये निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) के साथ मिलकर, अपने
मालिक के घर चोरी की प्लानिंग की। प्लान
के मुताबिक नौकरानी द्वारा काम करते समय घटना को अंजाम दिया गया और नौकरानी द्वारा
घर से पैसे निकालकर घर के गार्डन में ही ईंटो के पास छुपा दिया था। उक्त दिनांक की
रात्रि में ही आरोपिया के चचरे भाई अंकित गजभिये द्वारा बाउंड्रीवाल कूदकर पैसे
लेकर चला गया। दोनों आरोपिया द्वारा घटना को अंजाम दिया जाकर पैसो का आपस में
बटवारा कर लिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपीया अनिता को गिरफ्तार किया जाकर, उसके
पास से 20,000 रुपये उसके भावना नगर इंदौर स्थित घर
की पेटी से जप्त किये गये हैं। प्रकरण में आरोपिया अनिता से उसके चचेरे भाई के
संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जावेगा।
उक्त
कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया, उनि
अभिरुची कनौजिया, म.आर निशा चैहान, म.आर
रामकुमार माली तथा आर.सौरभ शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment