Tuesday, December 29, 2020

· अवैध मादक पदार्थ ब्रॉउन शुगर की तस्करी करते आरोपी, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में।

 

·        आरोपी से कुल 10 ग्राम ब्रॉउन शुगर कीमती लगभग 30,000 रु. की जप्त।

 

इंदौर- 29 दिसंबर 2020- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियो की धरपकड व आरोपियो के विरूध विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्रीमान हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (पूर्व) जोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा के दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए मे थाना आजाद नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्त मे लिया गया हैं।

 

           पुलिस थाना आजाद नगर की टीम को दिनांक 28-29 दिसंबर 2020 की दरम्यानी रात मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बड़ी लखानी के पास अपना ढाबा के सामने नेमावर रोड  पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने  खडा हैं। सूचना विश्वसनीय होने से हमराह स्टाफ के  मुखबीर के बताए स्थान पर पहुचे तो देखा एक व्यक्ति काला जैकेट व लोअर पहने हुए खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र पिता शिवलाल पंडित उम्र 40 वर्ष नि. बड़ी लखानी के पास नेमावर रोड पालदा, इंदौर  का होना बताया।  जिसकी विधिवत तलाशी लेते *10ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती लगभग 30,000-/- हज़ार रूपये * मिली जिसे विधिवत जप्त किया गया।

            उक्त पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया  आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे उक्त अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आजादनगर मनीष डावर, उप निरी बैशाखु धुर्वे, उप निरी. हरिसिंह मरावी प्रधान आर महेश चौहान तथा आर. सचिन की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment