Saturday, August 8, 2020

o फर्जी बोरबेल खनन की अनुमति बनाने वाले आरोपी थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में



o   एसडीएम के फर्जी सील व हस्ताक्षर का प्रयोग कर बनाते थे फर्जी अनुमतियाँ
o   आरोपीगण से बोरबेल खनन की फाईलें , एसडीएम की तीन फर्जी सीले व रबर की सीले बनाने की मशीन व साम्रगी जप्त
               
इन्दौर दिनांक 08 अगस्त 2020 - श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध रूप से हो रहे बोरबेल खनन की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के तारत्मय मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये थे । श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा कार्य योजना बनाकर समस्त  थाना प्रभारियों को सूचना संकलन कर  आवश्यक कार्यवाही करने हेतु  निर्देशित किया गया था ।
                                दिनांक 05.08.2020 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी कनाडिया इन्दौर द्धारा एक पत्र प्रेषित कर शिकायत की गई थी कि उनके कार्यालय के नाम से ट्रेजर टाउन कालोनी थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर में बोरबेल खनन हेतु उनके फर्जी हस्ताक्षर व सील लगाकर कुटरचित अनुमतियाँ जारी की गई है। उक्त पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हूए थाना राजेन्द्र नगर पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 403/2020 धारा 420,466,468,471 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान बोरबेल अनुमति की प्रक्रिया की समस्त कडियों की गहनता से जांच की गई व व्यापक पुछताछ की गई जिसमें पाया गया कि मुसाखेडी स्थिती नगर निगम जल संधारण विभाग खण्ड 02 कार्यालय तक अनुमति की फाईल का विधिवत मूवमेन्ट रहा था तथा उसके बाद फाईल एसडीएम कार्यालय न पहुंच कर बीच से  ही गायब कर फर्जी अनुमति आवेदक को प्रदान कर दी गई थी। विवेचना के आधार पर उक्त कार्यालय में कम्प्युटर आपरेटर का कार्य करनेवाले अंकित पिता सतीष चन्द्र तिवारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गहन पुछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बोरबेल एजेन्ट नमित नरूला निवासी स्कीम 54 विजय नगर के साथ मिलकर फर्जी बोरबेल अनुमतियाँ तैयार कर आवेदकों को देना बताया । आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया ।
                आरोपी अंकित की सूचना पर नमित पिता विजय नरूला उम्र 31 वर्ष निवासी 169 एफएच स्कीम 54 विजय नगर इन्दौर को अभिरक्षा में लेकर व्यापक पुछताछ की गई तथा आरोपी के मेमोरेण्डम पर बोरबेल अनुमति से संबंधित फाईले तथा फर्जी अनुमति तैयार करने में प्रयुक्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी की फर्जी सीले , उक्त सील बनाने में प्रयुक्त सील बनाने की मशीन तथा सील बनाने में प्रयुक्त सामग्री जप्त की गई है व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपीगण से गहनता से पूछताछ की जा रही है । पूछताछ में आरोपीगण द्धारा बताया गया की जोन कार्यालय से प्राप्त होने वाले अनुमति की फाईलों को आरोपी अंकित तिवारी प्रक्रिया अनुशार कार्यवाही पूर्ण कर अपने कार्यालय से एसडीएम कार्यालय के लिये जावक कर देता था । परन्तु फाईल को एसडीएम कार्यालय न भेज कर नमित नरूला को दे देता था  और दोनों  के द्धारा फर्जी सील व हस्ताक्षर कर अनुमति का फर्जी आदेश तैयार कर आवेदक को संबंधित एसडीएम के कार्यालय के बाहर बुलाकर दे दिया जाता था  और नियमनुसार उस आदेश की प्रतिलिपी संबंधित विभागों को भी दे दी जाती थी । व्यापक पूछताछ जारी है ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक सुनील शर्मा, उनि ए एस बिलवार ,आर. 302 सतीष, आर. 140 संजय चावडा, आर.2958 प्रदीप बघेल , आर.3949 रविकान्त शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment