·
आरोपी से 11 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती एक लाख पचास
हजार रुपये तथा न्यू कार टोयोटा GLANZA कीमती दस लाख रुपये जप्त
·
सस्ती कीमत मैं खंडवा से शराब खरीदकर इंदौर मैं
खपाने की थी योजना
·
मुखबिर सूचना पर तलाई नाका से चेकिंग एवं गश्त
के दौरान धराया आरोपी
इंदौर-
दिनांक 08
अगस्त 2020- पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायण
चारी मिश्र द्वारा अवैध शराब एवं मादक
पदार्थ की गतिविधियों पररोकथाम हेतु इनमें संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिसके
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री अमित तोलानी, डीएसपी
मुख्यालय श्री अजय बाजपेई एवं थाना प्रभारी सिमरोल श्री धर्मेंद्र शिवहरे को
कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में थाना
प्रभारी सिमरोल द्वारा टीम टीम को
कार्रवाई हेतु लगाया गया था। टीम को तलाई
नाके पर चेकिंग एवं गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक नई बिना नंबर
की कार टोयोटा GLANZA मैं
अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक बिना
नंबर की कार खंडवा की तरफ से आ रही कार को रोककर चेक करते उसमें 11 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती एक लाख पचास
हजार रुपए व एक बिना नंबर की कार कीमत दस लाख रुपए की जप्त की जाकर आरोपी मुनेंद्र
पिता अरविंद सिंह राजावत, उम्र 25 वर्ष ,निवासी - ग्राम बसंतपुरा तहसील रोन थाना- रोन ,जिला- भिंड को गिरफ्तार कर धारा 34(2)
आबकारी अधिनियम
का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। गाड़ी मैं बैठा दूसरा आरोपी अविनाश राजावत मौके से
भाग गया। उक्त टीम द्वारा अत्यन्त लगन एवं मेहनत से कार्यवाही करते हुए आरोपी को
गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी सिमरोल श्री
धर्मेन्द्र शिवहरे के निर्देशन में उप निरीक्षक नायजा रावत ,आर.109 अनूप तिवारी, आर. 2747 सत्यजीत , आर.3485 रफीक व आर. 3485 कमल की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment