Saturday, August 8, 2020

o इंदौर एवं उज्जैन मे दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त मे ।



o   चोरी के 15 दोपहिया वाहन बरामद । जप्त वाहनों मे 11 एक्टिवा एवं 04 मोटरसाईकिल ।
o   थाना हीरानगर मे आरोपियों से गहन पूछताछ जारी ।
                                               
इन्दौर दिनांक 08 अगस्त 2020 - शहर इन्दौर मे चोरी व नकबजनी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा शहर के सभी थानों को उक्त घटनाओ की रोकथाम एवं आरोपियो धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन- 3, इन्दौर (पूर्व) शशीकान्त कनकने तथा नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे लगभग 08 लाख रूपये कीमती चोरी के 15 दो पहिया वाहन बरमाद करने मे सफलता हासिल की है ।
                दिनांक 07/08/2020 की रात में बापट चैराहा पर थाना हीरानगर के पुलिस दल को वाहन चेकिंग के दौरान मेघदूत नगर से बापट चैराहे की ओर एक एक्टिवा पर दो युवक एवं एक मोटरसाईकल पर तीन युवक आते दिखे जो चेकिंग पाईन्ट को देखकर वापस मुड कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे तत्काल मौके पर ही पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया जिनसे पूछताछ किये जाने पर उनके नाम पते 1.आकाश उर्फ भूरी पिता राजेश जटिया उम्र 18 साल नि 237/7 मेघदूत नगर इन्दौर 2.महेन्द्र पिता बद्रीलाल ठाकुर उम्र 26 साल नि. 40 कबीट खेडी इन्दौर 3. जतिन पिता राजू सिंह वर्मा उम्र 18 साल नि 313/18 मेघदूत नगर इन्दौर 4. शिवा उर्फ हर्ष पिता यशवंत सिंह हाडा उम्र 18 साल नि 237ध्7 मेघदूत नगर इन्दौर 5. मजहर पिता मोहम्मद खान उम्र 28 साल नि 48/5 अवन्तीपुरा विष्णू गली उज्जैन के होना पाये गये तथा उनके पास मिली एक्टिवा एवं मोटरसाईक उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया ।
                                पकडे गये आरोपियों से गहन पूछताछ के दौरान उनके द्वारा इन्दौर एवं उज्जैन के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी किये गये 15 दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है जिनमे से आरोपी आकाश से 02 एक्टिवा  एंव 01 मोटरसाईकल , आरोपी महेन्द्र से 04 एक्टिवा , आरोपी जतिन से 01 एक्टिवा , आरोपी शिवा से 01 एक्टिवा व 01 मोटरसाईकल तथा आरोपी मजहर खान से 04 एक्टिवा व 01 पल्सर मोटरसाईकल बरामद हुई है । जप्त वाहनो की कीमत लगभग 8 लाख रूपये है । आरोपियों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकट हुये कि आरोपी आकाश शिवा एवं जतिन वाहन चुराते है और फिर इन्दौर में आरोपी महेन्द्र तथा उज्जैन में आरोपी मजहर को बेच देते है तथा इस प्रकार वाहन चोरी करके उक्त सभी आरोपियों द्वारा यह अभ्यासतः व्यापार किया जाना पता चला है ।
                                आरोपियों से बरामद हुये वाहनो में 09 वाहन इन्दौर के थाना हीरानगर,लसूडिया ,तिलकनगर ,सहित अन्य थाना क्षेत्र से चुराये गये है एवं 06 वाहन उज्जैन के विभिन्न थाना क्षेत्रो से आरोपियों द्वारा चुराये गये है। बरामद वाहनो के स्वामित्व का पता उठाया जा रहा है एवं संबधित थानो से संपर्क किया जा रहा है । गिरफ्तार आरोपियो के विभिन्न थानो मे पूर्व आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्रथक से प्राप्त की जा रही है । सभी आरोपियों से थाना हीरानगर में गहन पूछताछ की जा रही है जिससे कि अन्य वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है ।
                उक्त कार्यवाही में थाना हीरानगर के सउनि दिनेश अवास्या, प्र आर राकेश चैहान, आर.जितेन्द्र गोयल, आर.ओंमप्रकाश, आर.जितेन्द्र मण्डलोई ,आर.रविपाल, आर. मनोज पटेल ,आर. विशाल जादौन ,आर.विनोद पटेल,तथा आर.महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।



No comments:

Post a Comment