·
आरोपी के विरुद्ध थाना चंदन नगर व अन्य थानों
पर लगभग 15 अपराध दर्ज हैं ।
·
आरोपी ने अपने घर के पास वाले मकान में की थी
चोरी।
इंदौर-
दिनांक 18
अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर एवं
पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण
हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में हो रही चोरी पर नियंत्रण व चोरी
करने वाले आरोपियों की पतारसी की जावे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक
अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद ने कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री
योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था।
थाना चंदन नगर पर फरियादी नदीम पिता
अब्दुल हमीद मंसूरी निवासी सहयोग नगर इंदौर ने दिनांक 08-06-2020 को अज्ञात बदमाशों द्वारा अपने घर का
दरवाजा तोड़कर जेवरात, बर्तन
व गैस का सिलेण्डर चोरी करने की रिपोर्ट की, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चंदन नगर
पर अपराध धारा 457,380
भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
माल मुलजिम की पतारसी करने के लिए चंदन
नगर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की व घटना स्थल के
आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच की गई । सीसीटीवी फुटेज में आये हुलिए के
आधार पर पतारसी कर आरोपी 1-रईस उर्फ बांका पिता मोहम्मद शकूर उम्र 50 साल निवासी सहयोग नगर इंदौर को पकड़ा
गया। आरोपी थाना चंदन नगर क्षेत्र शातिर बदमाश हैं, जिसके विरुद्ध थाना चंदन नगर व अन्य
थानों पर विभिन्न प्रकार के लगभग 15 अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
कर न्यायालय भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह
तोमर ,उनि
विशाल यादव, सउनि
विनोद गौड़, प्रआर
राकेश सिंह, प्रआर
राजभान, आर
नरेन्द्र सिंह तोमर, आर
कमलेश चावड़ा, आर
अभिषेक एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment