इंदौर
दिनांक 18
अगस्त 2020- वर्तमान
समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के
वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’
के अंतर्गत श्री
वैष्णव कॉलेज ऑफ कॉमर्स इंदौर में अंग्रेजी विषय के व्याख्याता एवं मंथन काउंसलिंग
सेंटर इंदौर के संस्थापक श्री धीरज हसीजा एवं उनकी पत्नी किंडर बड्स स्कूल की
प्राचार्या श्रीमती दीपिका हसीजा जी ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिसमें श्री धीरज जी ने बहुत ही प्यारा
गीत इंसानियत ही सबसे पहला धर्म है, इंसान का_ ..." तथा श्रीमती दीपिका जी ने प्रसिद्ध गीत इतनी
शक्ति हमें देना दाता को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन
किया गया।
श्री
धीरज हसीजा जी, मंथन
काउंसलिंग सेंटर के संस्थापक हैं और तनाव प्रबंधन एवं किसी समस्या व तनाव ग्रस्त
लोगों की काउंसलिंग करने वाले मनोवैज्ञानिकों के समूह गुरु दक्षिणा ग्रूप से भी
जुड़े हुए हैं। जिन्होंने covid पॉज़िटिव पुलिस वालों को भी परामर्श भी दिया
गया हैं।
उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महा निरीक्षक
इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इतनी सुंदर प्रस्तुति पर हसीजा दम्पत्ति
की प्रशंसा करते हुए, उन्हें
पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया। उन्होंने श्रीमती दीपिका जी से कहा कि आप इस
स्कूल की प्राचार्य है,हमारे
देश का भविष्य निर्माण करते हैं। आपने इस दौरान पुलिस का जो सकारात्मक एवं मानवीय पक्ष देखा है उन्हें अपने बच्चों को
दिखाएं यही हम उम्मीद करते हैं। साथ ही उन्होनें गुरु दक्षिणा समूह द्वारा किए जा
रहे कार्यों की सराहना भी की ।
श्री
धीरज हसीजा जी द्वारा प्रस्तुत गीत-
इंसानियत
ही सबसे पहला
धर्म
हैं इन्सान का ……………..2
इसके
बाद ही पन्ना खोला
गीता
और कुरान का।
इंसानियत
ही सबसे पहला
धर्म
हैं इन्सान का,
कौन
सा ग्रन्थ ये कहते हैं
ये
तेरा हैं ये मेरा हैं…………….2
सब
ही संत कहे ये दुनिया
चार
दिनों का डेरा हैं।
यही
चार दिन जियो प्यार से
क्यों
खतरा हो जान का।
इसके
बाद ही पन्ना खोला
गीता
और कुरान का
इंसानियत
ही सबसे पहला
धर्म
हैं इन्सान का
प्यार
ही हैं इन्सान का मजहब
हर
भाषा का मतलब प्यार……………2
राम
रहीम ईशा और नानक
प्यार
की बीना के हैं तार
धर्म
के नाम पे झगडा करना
कम
हैं ये शैतान का
इसके
बाद ही पन्ना खोला
गीता
और कुरान का
इंसानियत
ही सबसे पहला
धर्म
है इंसान का
जागो
वरना दुनिया का गुलशन
वीराना
हो जायेगा……………..2
मौत
की जीत में हर एक इंसान
बेमतलब
सो जायेगा
कुछ
न रहेगा कुछ न बचेगा
इतने
बड़े जहाँ का
इसके
बाद ही पन्ना खोला
गीता
और कुरान का।
No comments:
Post a Comment