·
क्राईम ब्रांच में दर्ज कराई शिकायत।
·
18
लाख रूपये बीमाधन प्राप्त करने हेतु, ठगों की बातों में आकर व्यापारी ने कई
किस्तों में 58 लाख 50 हजार रूपये जमा कराये।
·
पीड़ित पेशे से है आयॅल व्यापारी।
क्राईम
ब्रांच व इंदौर पुलिस द्वारा लगातार मीडिया जगत के माध्यम से लोगों को ऑनलाईन ठगी
से बचने के लिये जागरूक किया जा रहा है प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के अलावा
सेमीनारों के आयोजन करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को सायबर
अपराधों से बचाने के लिये पुलिस ने मुहिम छेड़ रखी है,
लेकिन
ऑनलाईन ठगी के रोजाना नए नए प्रकार, प्रकाश में आ रहे हैं।
क्राईम ब्रांच इंदौर मे उद्योगपति
के साथ हुई 58 लाख 50 हजार रूपये की ठगी की शिकायत प्राप्त
हुई है इसमें ठगों ने आयॅल व्यापारी को चूना लगाया है। आयॅल व्यापारी को फोन कॉल
के माध्यम से बताया कि उसके द्वारा विभिन्न बीमा कंपनियों में किये गये,
सभी
बीमा परिपक्व हो चुके हैं अतः उसकी बीमाधन धनराशि और क्लेम बोनस प्राप्त करने के
लिये प्रोसेसिंग फीस और एनओसी आदि के लिये पैसे जमा कराने होगें। व्यापारी ने
अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में आकर पैसे जमा करा दिये।
उसके बाद एजेण्ट,
कंपनी
मैनेजर, क्लियरेंस ऑफिसर जैसे विभिन्न पदाधिकारी बनकर
इन ठगों ने व्यापारी से कुल 58,50,000/- रूपये जमा करा लिये जोकि 11 अलग अलग बैंक खातों में जमा किये गये।
व्यापारी ने किन कंपनियों में बीमा पालिसी ली थी तथा कब उनको परिपक्व होना था इस
सब बातों का ध्यान रखे बिना ही अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में आकर पैसे जमा करा
दिये।
अज्ञात ठगों ने व्यापारी को झांसे में
लिया कि वह GBIC से बात कर रहे है जोकि बीमा पालिसी के लेन देन
की एक शाखा है। बीमा पालिसी लेने के बाद जब वह परिपक्व हो जाती है तो उसका बीमाधन
लेने के लिये नामिनी अथवा पालिसी धारक को संबंधित कंपनी में क्लेम करना होता है
लेकिन व्यापारी से कहा कि आपने क्लेम नहीं किया होगा अतः आपकी पालिसियों का समस्त
बीमाधन अब GBIC के पास है अतः यहां से पैसा प्राप्त करने के
लिये विभिन्न कागजी कार्यवाही करना होगी तथा शुल्क जमा करानी होगी। कुछ लोगों ने
पेंसन प्लान बंद होना बताकर उसे चालू करने का झांसा देकर भी व्यापारी से पैसे
वसूले।
उल्लेखनीय बात यह है कि ठगों ने 18 लाख रूपये बीमाधन देने का प्रस्ताव
दिया था बाबजूद इसके व्यापारी ने 18 लाख लेने के एवज में किस्तों में 58 लाख 50 हजार रूपये ठगों के खातों में जमा करा
दिये।
व्यापारी
को जिन नम्बरों से फोन कॉल आते रहे वह इस प्रकार हैं 9911435928,
8505982970, 8510958793, 9990630396, 9858736168, 8057983679, 9718419327,
9540353661, 9858736168, 9639451484, 9958958448, 8505982790, 9582487485,
9411246072।
ठग, 58 लाख रूपये ठगने के बाद भी वह 05
लाख
50 हजार
रूपयों की मांग कर रहे थे अतः व्यापारी के पुत्र को यह बात पता लगने पर उन्होंनें
शिकायत दर्ज कराई है।
No comments:
Post a Comment