Friday, August 21, 2020

5 वीं कक्षा की दिव्यांग छात्रा ने बढ़ा ही जोशीला व ओजपूर्ण गीत गाकर किया, पुलिस में नये उत्साह का संचार




इंदौर दिनांक 21 अगस्त 2020- वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत अनुभूति विजन सेवा संस्थान इंदौर में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं की दृष्टिबाधित छात्रा कु.नाजिया खान  ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें कु.नाजिया ने हमारे देश के वीर शहीदों की शहादत को सलाम करते हुए बहुत ही प्यारा गीत सलाम उन शहीदों को जो खो गये हैं, वतन को जगाकर के जो खुद सो गये हैं..." सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।

            उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महा निरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इतनी छोटी सी उम्र में इतने जोश व उत्साह के साथ सुंदर प्रस्तुति देने पर कु.नाजिया खान की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।



No comments:

Post a Comment