·
आरोपी के विरूद्ध सांवेर में इंजीनियर
की हत्या, छत्रीपुरा में छात्र की हत्या, सहित
16 गंभीर अपराध दर्ज है l
इंदौर
शहर में आमजन की शांति व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर
जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, गुंडों पर कड़ी कार्यवाही हेतु
निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम), श्री
महेश चंद जैन द्धारा दिये गये निर्देशो के परिपालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में
थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री पवन सिंघल द्वारा 1 वर्ष से एनएसए
वारंट में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सूचना संकलन के आधार पर आरोपी
को चांदमारी ईट भट्टा के पास से गिरफ्तार किया ।
दिनांक 21
अगस्त 2020 को थाना प्रभारी पवन सिंघल को मुखबिर से सूचना
प्राप्त हुई थी एन.एस.ए. वारंट में फरार थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का सूचीबद्ध गुंडा
जंतु रूप जितेंद्र पिता राधाकिशन मालवीय आज अपने मामा से मिलने चांदमारी ईट भट्टा
इंदौर में आने वाला है इस सूचना पर थाना प्रभारी पवन सिंघल उप निरीक्षक एसएस
राजपूत सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल, प्रधान आरक्षक
सुभाष पाराशर आरक्षक मनोहर आरक्षक प्रवेश और आरक्षक प्रभु सिंह की टीम ने चांदमारी
ईट भट्टा पर आज सुबह से ही घेराबंदी की l
बदमाश सफेद रंग
की कार से चांदमारी ईट भट्टा में अपने मामा के घर आया । मामा के घर में प्रवेश
करने से पूर्व ही चारों तरफ से पुलिस बल को अपने तरफ आता देख बदमाश ने दौड़ लगा दी
जिसे पुलिस बल ने चेतावनी देकर करीब आधा किलोमीटर दौड़कर पीछा कर धर दबोचा l
आरोपी द्धारा मकान, दुकान, प्लाटों
पर अवैध कब्जा कराना, अवैध वसूली, रंगदारी
करने की ख्याति है बदमाश के कृत्यों से क्षेत्र की जनता के काफी भयभीत होने एवं
इसके आपराधिक कृत्यों पर नियंत्रण हेतु छत्रीपुरा पुलिस ने रासुका प्रकरण प्रस्तुत
किया था जिला दंडाधिकारी जिला इंदौर द्धारा दिनांक 31.12.2019 को
रासुका के तहत वारंट जारी किया था तभी से बदमाश फरार हो गया था ।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी में
थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल, उप निरी. एस.एस. राजपूत, सउनि
मोहन लावरे, प्र.आर. सुभाष, आर. प्रवेश, आरक्षक
मनोहर व आरक्षक प्रभु सिंह की भूमिका सराहनीय है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर
(पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment