Wednesday, July 1, 2020

पशु आहार नही, शराब भरी थी कार में - पुलिस थाना सांवेर ने किया जप्त


इंदौर- दिनांक 01 जुलाई 2020- दिनांक 30.06.20 की शाम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो व्यक्ति सफेद कलर की अल्टो कार में शराब भरकर ग्राम हिण्डोलिया से बडोदिया की ओर रात्रि में निकलेंगे | सूचना पर थाना प्रभारी सांवेर निरीक्षक श्री संतोष दूधी द्वारा टीम तैयार कर खान नदी पुल के पास एंबुश लगाया गया | रात्रि 21:10 बजे एक सफेद कलर की अल्टो कार आती दिखाई दी जिसे अन्य वाहन रोड पर अडाकर कार को रोका गया । कार नंबर MP-09-WC -6156 होना पाया । कार में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. दिनेश पिता कल्याणसिंह सोलंकी उम्र 38 साल नि महादेव सहारा मांगलिया व 2. संतोष पिता रामचंद्र परमार उम्र 32 साल नि महादेव सहारा मांगलिया का होना बताया । कार की पीछली सीट पर कुछ सामान रखा होकर उसे कंबल से ढंका गया था । पूछने पर उक्त दोनो ने पशुआहार होना बताया । ढंके कंबल को हटा कर देखते सीट पर शराब की पेटियां दिखी । कार की तलाशी लेते कार की पिछली सीट से 07 पेटी देशी प्लेन मदिरा व कार की डिक्की से 06 पेटी देशी मशाला शराब कुल 13 पेटी अवैध शराब कीमती 48,500/- रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त अल्टो कार नं MP-09-WC -6156 कीमती 4,00,000/- रूपये कुल मश्रुका 4,48,500/- का जप्त कर उक्त दोनो आरोपियों को गिरफतार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।


  थाना प्रभारी सांवेर निरीक्षक श्री संतोष दूधी के मार्गदर्शन में अवैध शराब व कार जप्ती मे उप निरीक्षक रीतेश नागर, आर.राहुल, सुमित व पंकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्हें पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है |






No comments:

Post a Comment