आरोपी है शातिर बदमाश जिसके विरूद्ध शहर के विभिन्न थानों में है, कई अपराध पंजीबद्ध
इंदौर- दिनांक 01 जुलाई 2020- पुलिस थाना खुडैल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुण्डला दोस्तदार में दिनांक 29.06.2020 को लगभग 20.00 बजे,अनिल शर्मा के यहां उनके भांजे संजय की शादी का बाना निकलने की तैयारी थी, पल्केश उस शादी में सम्मिलित होने आया था । वहां पर अनिल के रिश्तेदार व गांव के लोग भी थे । गांव का ही रहने वाला संदीप ठाकुर जो अपने हाथ में अवैध देशी कट्टा लिए था उस अवैध कट्टे से एकदम फायर हो गया जो पल्केश के सिर में बायीं ओर लगा, जिससे पल्केश वहीं गिर गया, उसके सिर में से खुन बहने लगा, वहां पर अफरा तफरी मच गयी । सूचना पर से थाना खुडैल पर अपराध पंजीबद्द किया गया । उक्त घटना को अंजाम देकर आरोपी संदीप उर्फ सन्नू मौके से फरार हो गया था ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयो से निर्देशन प्राप्त कर आरोपी की तलाश हेतु टीम रवाना की गई । आरोपी संदीप ठाकुर उर्फ सन्नू पिता विरेन्द्र सिंह कुशवाह जाति ठाकुर उम्र 31 साल निवासी मुण्डला दोस्तदार थाना खुडैल जिला इंदौर, 349/5 नेहरू नगर , 357/5 नेहरू नगर थाना एमआईजी इंदौर को सूचना संकलन कर देवगुराडीया तिराहे से गिरफ्तार किया गया है ।आरोपी के कब्जे से एक अवैध कट्टा जप्त किया गया है ।अवैध कट्टे से सबंध मे पूछताछ की जा रही है । कुख्यात एंव शातिर आरोपी संदीप उर्फ सन्नू के विरूद्ध शहर के थाना एम.जी.रोड, पलासिया, परदेशीपुरा, तुकोगंज, एमआईजी व तेजाजीनगर में लूट अवैध हथियार रखने, अवैध शराब बेचने, घर में घुसकर मारपीट करने सहित कुल 10 अपराध पंजीबद्ध है ।
अति.पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं उपुअ मुख्या इंदौर श्री अजय बाजपेयी के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफतारी व अवैध कटटे की बरामदगी में थाना प्रभारी खुडैल निरीक्षक श्री रूपेश दुबे, उप निरी.पप्पूलाल शर्मा, उनि अजय गुर्जर,आर.अंकित, आर सागर व आर गजेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment