Wednesday, July 1, 2020

सवारी नही, शराब भरी थी सफारी कार में, पुलिस थाना मानपुर ने किया जप्त







इंदौर- दिनांक 01 जुलाई 2020- पुलिस को दिनांक 30.06.20 की  शाम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सफारी कार में शराब भरकर नाहर खेड़ी तालाब के पास से रात्रि में निकलेंगे | सूचना पर थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक श्री हीतेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा टीम तैयार कर एंबुश लगाया गया | रात्रि 23:50 बजे एक सफारी कार आती दिखाई दी जिसे रोका गया और टॉर्च की रोशनी में गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में 5 पेटी देसी मसाला शराब तथा 20 पेटी 5000 प्रेसिडेंट बियर कुल अवैध मदिरा 194.650 बल्क लीटर की होना पाई गई| पुलिस द्वारा उक्त शराब कीमती 65800 रुपए की एवं घटना में प्रयुक्त सफारी कार नंबर MP-09-CK -7521 कीमती 300000/- कुल मशरूका 3,65,800/- रुपए का जप्त कर आरोपी संतोष पिता जगदीश कनासे उम्र 22 वर्ष निवासी कुशलगढ़ थाना बडगोंदा तथा आरोपी उमेश पिता धन सिंह मकवाना उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मांगलिया थाना बडगोंडा को गिरफ्तार किया जाकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया|

            उक्त संपूर्ण कार्यवाही मैं थाना प्रभारी मानपुर श्री हीतेंद्र सिंह राठौर, उप निरीक्षक कमल उईके, सहायक उपनिरीक्षक धन सिंह पटेल, आरक्षक महिपाल व सैनिक सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्हें पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है |





No comments:

Post a Comment