Thursday, July 9, 2020

चोरो की टोली के पाँच सदस्य क्राईम ब्राँच की गिरफ्त मे, थाना एरोड्रम क्षेत्र मे बाईक पर घूमते धराये।



·                   क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना एरोड्रम की संयुक्त कार्यवाही में 05 आरोपियों से   कुल दस घटनाओ का हुआ खुलासा, पाँच अपराध दर्ज ।

·                   थाना एरोड्रम , थाना जी.आर.पी. की चेन स्नेचिंग की घटना, थाना परदेशीपुरा की मो. चोरी की घटना एंव थाना बिरला ग्राम उज्जैन की वाहन चोरी की  घटना को दिया था अंजाम, इन घटनाओं के अलवा मोबाइल छिनने की  वारदातों में भी शामिल हैं आरोपी।

·                 आरोपीगणो के कब्जे से दो सोने की चेन, लूट मे प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल, चोरी की गई मोटर सायकल डिलक्स व एक चोरी का मोबाईल सहित कुल  2 लाख रुपये का मश्रुका जप्त।


इंदौर- दिनांक 09 जुलाई 2020-  पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा इन्दौर शहर में चोरी एवं नकबजनि, लूट व चेन स्नेचिंग की घटनओ पर अंकुश लगाने एंव inmen संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजेश दण्डोतिया को उपरोक्त संबंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। इन्दौर शहर से वाहन चोरी पर अंकुश पाने तथा पूर्व मे घटित हुई घटनाओं के अज्ञात आरोपीयों तथा गिरोह की पतारसी कर उनकी धरपकड करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे क्राइम ब्रांच के समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे जो थाना एरोड्रम के स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से प्रभावी कार्वयाही की गई ।


 इसी क्रम मे दिनांक 08/07/2020 को  क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना एरोड्रम मे कुछ व्यक्ति बिना नंबर की बाईकों से टी.सी.एस कम्पनी के पिछे बाउण्डी वाल के पास हत्यार लेकर बैठे है  इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम को सुचित करते हुये थाना एरोड्रम पुलिस  के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर क्राईम ब्रांच की कई टीमों व्दारा कुल 5 व्यक्तियो को पकड उनका नाम पता पुछने पर (1) रितेश उर्फ छोटु पिता अशोक कौशल नि. 1118 भगीरथपुरा पुल के पास इंदौर (2) रवि पिता अशोक कौशल नि. 1118 भगीरथपुरा पुल के पास इंदौर (3)आकाश पिता राजु चौहान नि. पत्थर नाला महु इंदौर  (4) रवि पिता बंटु माथडर नि.साई मंदिर के पीछे जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर  (5) महेश पिता जगदीश मेढा नि.विध्यांजली स्कुल के पास जवाहर टेकरी धार रोड इंदौर का होना बताया। आरोपियों के पास से एक लोहे की हथौडी, लोहे का एंगल, लोहे का बडा पाना,लोहे की चपटी छेनी एंव लोहे की दराता जप्त किया जो की चोरी करने के इरादे से लेकर आये थे। आरोपियो के पास से दो मो.सा. (01) पल्सर क्रं. MP47ML4176 (2) डिल्कस MP13ER3745 एंव एक OPPO कम्पनी का मोबाईल भी जप्त किये गये। उक्त घटनाक्रम के संबंध मे थाना एरोड्रम मे अपराध क्रं. 347/2020 धारा 401 भादवि का पंजिबध्द किया गया।


प्रकरण मे जप्तशुदा मोटर सायकल डिलक्स MP13ER3745 आरोपी रितेश उर्फ छोटु व रवि से जप्त की गई है और उक्त वाहन थाना बिरला ग्राम जिला उज्जैन के अपराध क्रं. 39/20 धारा 379 भादवि मे चोरी गया था। इसी प्रकार oppo मोबाईल भी थाना परदेशीपुरा के अपराध क्रं. 399/20 धारा 379 भादवि मे चोरी किया गया था।  आरोपीगण से जप्त दो सोने की चेन भी थाना जी.आर.पी. इंदौर के अपराध क्रं. 16/20 धारा 379 भादवि  व थाना एरोड्रम के अपराध क्रंमांक 167/20 धारा 379 भादवि मे जप्त कि गई है। आरोपीगण से अन्य मामलो के बारे मे भी पुछताछ की जा रही है।
आरोपीगण से पुछताछ पर निम्न घटनाओ का खुलाश किया गया-


(01) थाना एरोड्रम- दिनांक 19/03/2020 को फरियादी श्रीमति विनोद बाई अजमेरा नि. शिक्षक नगर एरोड्रम के द्वारा अज्ञात मो.सा. पर सवार दो व्यक्तियो के विरूध्द रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जब वह व्यंकटेश नगर गार्डन के पास दोपहर 01 बजे के आस-पास घुम रही थी तब सामने से एक मो.सा. पर दो व्यक्ति आये ओर गले से सोने की चेन खिच कर ले गये थे जिसका वजन 10.600 ग्राम था। उक्त घटना आरोपी आकाश पिता राजु व रितेश उर्फ छोटु के द्वारा कि गई थी।

 (02) थाना जी.आर.पी दिनांक 08/03/2020 को फरियादी दीपा चौरासिया के द्वारा रिपोर्ट की गई थी वह अपने परिवार के साथ मक्सी इंदौर फास्ट पैसेंजर ट्रेन से मक्सी से इंदौर आ रही थी। यात्रा के दौरान लक्ष
















No comments:

Post a Comment