आरोपियों के
कब्जे से 33,000- रूपये कीमत की 10
पेटी अवैध शराब सहित इण्डिका कार भी जप्त
इंदौर-
दिनांक 09 जुलाई 2020- पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर
श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने व सघन चैकिंग
करने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महू श्री अमित तोलानी ( आईपीएस ) एवं एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन
में पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कार से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें दो आरोपियों को
पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना
किशनगंज को दिनांक 8.07.20 को सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग
पीथमपुर- राऊ रोड से इण्डिका कार से अवैध शराब का परिवहन कर रहे है। उक्त सूचना पर
से सोनवाय टोल प्लाजा के पास नीमखेडा पर चैकिंग करते इण्डिका कार क्रमांक एमपी-09/सीडी-6077 को
रोकने का प्रयास किया जो वहा से भागने का प्रयास करने लगा जिसे पीछा व घेरा बंदी
कर रोका गया। कार में बैठे दो व्यक्ति अनूप पिता मदन मोहन उम्र 42
निवासी विजय नगर व प्रमोद पिता चन्द्रमा दुबे उम्र 33 निवासी
निरंजनपुर लसुडिया को पकडा व कार को चेक करते कार में 07
पेटी देशी शराब व 03 पेटी मशाला शराब कुल 10
पेटी देशी शराब भरी हुई पाई। पुलिस द्वारा बाद आरोपियो से उक्त शराब जप्त की जा कर
आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/20 धारा 34(2) आबकारी
एक्ट का पंजीबद्ध किया गया । इस कार्यवाही
में एक इण्डिका कार क्रमांक एमपी-09/सीडी-6077
कुल 10 पेटी देशी शराब कीमती 33,000ध्-
रूपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई ।
उक्त कार्यवाही
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में निरी. शशिकांत चैरसिया के निर्देशन में
प्र.आर. 513 मोहन , प्र.आर. 2332
मुन्नालाल ,आर. 594 मुंशीलाल , आर.
1888 रामेश्वर की मुख्या भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment