इंदौर- दिनांक 09 जुलाई
2020- इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर
शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपियों
की धरपकड हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा भी वाहन चोरी
की घटनाओं पर समस्त थाना प्रभारियों को गम्भीरता से कार्यवाही करने व मुखबिर तंत्र
सक्रीय करने व इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु कार्ययोजना बना कर कार्य करने
हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में
आसूचना संकलन के दौरान पुलिस थाना ऐरोड्रम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक
लड़का मनुश्री नगर कालोनी के सामनें खडा है और एक मोटरसाईकिल को बिना कागजात के
मात्र 15-20 हजार रूपये में बेचने को तैयार है ।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मनु श्री कालोनी पहुंचकर एक
लडके को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा । नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पिता विक्रम
यादव उम्र 18 वर्ष निवासी नया बसेरा गांधी नगर इंदौर का
बताया । विनोद से वाहन के संबंध में पूछताछ करते दिनांक 05.07.2020 को लोकनायक नगर से चोरी करना बताया । आरोपी को मौके से गिरफ्तार
कर आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटरसाईकिल MP09 VG
6630 जप्त कर
आरोपी को थाने लाकर अन्य चोरी के वाहनो के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा दो
अन्य मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया । जिन्हे आरोपी की निशादेही से नैनोद
मल्टी के सामनें खाली प्लाट झाडियों से हीरो एच एफ मोटरसाईकिल नंबर MP 09 MY
6770 तथा एक अन्य मोटरसाईकिल हीरो एच एफ नंबर MP09 QF 9398 पंचशील नगर के पास से बरामद की गई । तीनों वाहन
चोरी के अपराध थाना एरोड्रम इंदौर पर दर्ज होना पाये गये । इस प्रकार उक्त बदमाश
से चोरी की 03 मोटर साईकल कीमती 1,80,000/- रूपये की बरामद की गई है ।
अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री तथा नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्रीमती सौम्या जैन के
मार्गदर्शन में चोरी का मश्रुका 03 मोटर साईकल बरामद करने व आरोपी की
गिरफतारी में थाना प्रभारी एरोड्रम निरीक्षक श्री अशोक कुमार पाटीदार, सउनि. रविराज सिंह बैस, आर. सर्वेश सिंह , आर. प्रकाश, आर. विपीन की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत
किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment