आरोपी पुलिस थाना संयोगितागंज की गिरफ्त में
इंदौर- दिनांक 03 जुलाई 2020- पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.07.2020 को दवा बाजार पार्किंग में कपिल मित्तल को किसी अज्ञात
व्यक्ति के द्वारा चाकू मारकर लूट करने का प्रयास किया गया था। थाने सूचना मिलने
पर तत्काल मौके पर थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी मय बल के पहुंचे और जानकारी लेने
पर, पता चला कि, दवाबाजार बेसमेंट पार्किंग में फरियादी कपिल पिता स्व.विनोद मित्तल उम 49 वर्ष निवासी 62 , अग्रसेन नगर थाना मल्हारगंज इन्दौर अपनी सफेद बलेनो कार क्र . MP - 09 -
CV - 3145 को पार्किंग में खडी कर सीढियो से अपनी
कपिल मेडिकल दुकान पर जा रहा था । फरियादी ने अपनी पीठ पर पिट्ठू बैग लटकाया हुआ
था, जिसमें लगभग 02 लाख रुपये नगद थे एवं एक हाथ मे पानी की बोतल व दूसरे हाथ में बहीखाता
लेकर जैसे ही सीढियो की ओर बढा तो दिन में लगभग 01 बजे एक अज्ञात लडके जिसकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष होगी ने फरियादी का पीछे से आकर मुँह एवं गला दबाकर फरियादी से बैग
लूटने की कोशिश की फरियादी ने उसे धक्का देकर चिल्ला चोट की तो अज्ञात आरोपी
फरियादी के गले एवं दाहिने कंधे मे चाकू मारकर बिना कोई लूट - पाट किये भाग गया ।
फरियादी ने अपना पूरा सामान अपनी कार में रखकर कार लॉक कर घायल अवस्था में ही
दुकान के पास पहुँचकर दुकान पर काम करने वाले लड़को को साथ लेकर ईलाज हेतू सुयश
अस्पताल में पहुँचा । अस्पताल की सूचना पर फरियादी की ओर से अस्पताल में ही अज्ञात
आरोपी के विरुद्ध देहाती नालसी धारा 393,394 भादवि की लेख कर असल कायमी अप.क्र 235/2020 पर कर प्रकरण विवेचना में लिया गया ।
घटना दवाबाजार जैसे मुख्य व्यावसायिक केन्द्र में दिन मे घटित
हुई थी, अतः प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक
इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी
मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) श्री विजय खत्री को तत्काल अज्ञात आरोपी की
पतारसी कर, गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (
पूर्व ) के मार्गदर्शन में मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया
एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री पूर्ति तिवारी ने पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर
सुयश अस्पताल पहुंचकर घायल फरियादी से
जानकारी प्राप्त कर, थाना प्रभारी
संयोगितागंज एवं उनकी टीम को घटना का खुलासा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
तथा थाना प्रभारी छोटीग्वालटोली , थाना प्रभारी पलासिया की टीम को आरोपी की पतारसी हेतु लगाया
गया लगाया गया ।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना मे आए तथ्यों तथा सीसीटीवी मे मिले
फुटेज के आधार पर प्रकरण में आरोपी राहुल पंचवाल पिता स्व.सुनील पंचवाल उम्र 30 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पीछे 1317 मुराई मोहल्ला थाना छोटीग्वालटोली इन्दौर को गिरफ्तार कर, उसके बताये अनुसार घटना के समय पहने हुए कपडे एवं सेन्डल जप्त
किये गये।
आरोपी राहुल ने पुछताछ मे बताया कि वह कई वर्षो से दवाबाजार
में सफाई का काम कर रहा है । उसने अपनी बहनो की शादी के समय जो कर्जा लिया था उसे
पटाने मे प्रतिमाह उसके वेतन से 0४ हजार रुपये की
किश्त जाती है। कर्जा शीघ्र पटाने के लिये उसके मन मे फरियादी को लूटने का लालच आ
गया । फरियादी ने पूर्व मे एक बार आरोपी को चाय पीने के लिये कुछ रुपये बैग से
निकालकर दिये थे तब आरोपी ने बैग मे काफी नगद रुपये देख लिये थे । तभी से आरोपी के
मन मे फरियादी को लूटने की योजना पनप रही थी और इसी बात को ध्यान में रखते हुए
आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी के
विरुद्ध वर्ष 2010 मे थाना छोटीग्वालटोली मे मारपीट का
एक अपराध भी दर्ज हुआ है । पुलिस द्वारा
आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी को पकडने मे थाना संयोगितागंज के थाना प्रभारी राजीव
त्रिपाठी.उनि.अक्षय कुशवाह , आर 1481 रिंकू राजपूत , आर 93 संजय तिवारी , आर .3629 रामलखन , प्र.आर .80 हरीश पटेल , वाहन चालक आर .3148 विनोद की एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे सायबर सेल
की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment