v ड्रायवरी
करने के बहाने मालिक को पहले भरोसे में लिया, फिर
चाबी चुराकर चोरी के काम को दिया अंजाम।
v लव
मैरिज कर प्रेमिका को नया घर देने के लिये बना चोर।
इंदौर-
दिनांक 18 जून 2020- पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो नकबजनी , चोरी
के प्रकरणों में आरोपियों की पतारशी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना
प्रभारियों को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री
राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.एस. तोमर के मार्गदर्शन मे पुलिस
थाना कनाडिया व्दारा चोरी के आरोपी को
गिरफ्तार कर, उससे लाखों का सोना तथा नगदी बरामद
करने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक
16/06/20 को फरियादी राजेश जैन पिता रिषभ जैन नि . 901
हैवनग्रेड एक्जार्टिका, अग्रवाल पब्लिक स्कुल के पास , बिचौली
मर्दाना रोड , कनाडिया , इंदौर
व्दारा रिपोर्ट की थी कि, दिनांक 11.06.20 को
प्रातः 8 बजे से दिनांक 15/06/2020 तक
वह सपरिवार परिचित की शादी मे ग्राम भैंसलाय राऊ चले गया था जो वापस आने पर दिनांक
16.06.20 को आफिस जाने तैयार होते समय मुझे ब्रेसलेट
नही मिला तब घर मैं तलाश करने पर , सोने
का ब्रेसलेट सोने का डायमंड का कढा , सोने
की चूड़ी , सोने का नेकलेस , सोने
/ डायमंड का टाप्स , डायमंड का नेकलेस , दो
सोने डायमंड की चूढी , तीन अंगूठी व 1,30,000 /
- रूपये नहीं मिले । कोई अज्ञात बदमाश घर के
दरवाजे का लॉक तोड़े बिना घर से उक्त सामान व नगदी कीमती करीबन 15
लाख रुपये का समान चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कनाडिया पर अप
. क्र .237 / 20 धारा 380
भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
अपराध
की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
आर.डी. कानवा एवं उनकी टीम द्वारा घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं
फरियादी व उसके परिवार से बिस्तृत पूछताछ में घर के दरवाजे का लॉक तोडे बिना चोरी
की जाना पता चलने पर, फरियादी के घर के कर्मचारियों से
पूछताछ की जिसमें प्रारंभ मे सभी ने घटना के संबंध में जानकारी से इंकार किया एवं
फरियादी द्वारा भी किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया। तब पुलिस टीम द्वारा फरियादी
के घर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की गृह निवास व उनकी गतिविधियों के संबंध
में जानकारी प्राप्त की तब फरियादी के ड्रायवर जितेन्द्र खंडेलवाल का लव मैरिज
करना एवं अपने ससुराल पक्ष से मनमुटाव होना पता चला । ड्रायवर जितेन्द्र के संबध
में सूक्ष्मता से जांच करते पता चला कि जितेन्द्र कुछ दिनों से नया मकान खरीदने के
लिये तलाश कर रहा है, जिस पर ड्रायवर जितेन्द्र पर संदेह
बढने पर तत्परता से संदेही जितेन्द्र की तलाश में उसके विभिन्न पतो व ग्राम में
दबिश दी व सूचना हेतू मुखविर लगाये जो आज दिनांक 18/06/2020 को
मुखविर सूचना पर आरोपी के घर म.न. 400/1
कुलकर्णी के भट्टे पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में
लेकर सुझबूझ से पूछताछ करने पर आरोपी जितेन्द्र द्वारा चोरी से घर की चाबी चुराकर
उक्त चाबी से घर का दरवाजा खोलकर चोरी करना स्वीकार किया ।
पुलिस
द्वारा आरोपी जितेन्द्र खण्डेलवाल के कब्जे से सोने का ब्रेसलेट, सोने
का डायमंड का कढा , सोने की चूड़ी , सोने
का नेकलेस , सोने / डायमंड का टाप्स , डायमंड
का नेकलेस , दो सोने डायमंड की चुडी , तीन
अंगूठी व 70,000 / - रूपये नगद कुल मश्रुका करीबन 15
लाख रूपये का बरामद किया व शेष मझुका के
संबंध मे पूछताछ जारी है ।
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी
कनाडिया श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीम के
उप निरीक्षक बलवीर रघुवंशी , आर . 3016
मुजफ्फर शेख , आर .1895
नीरज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।
सुझाव
: - घटना मे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि घर मे काम करने वाले या आसपास रहने वाले
किरायेदारों के बारे में जानकारी पुलिस को अवश्य रुप से दें। हमेशा नौकरों /
किरायेदारों का आपराधिक चरित्र सत्यापन अवश्य करावें ताकि जान माल सूरक्षित हो ।
No comments:
Post a Comment