पूर्वी क्षेत्र
में पुनः की गई कॉम्बिंग गश्त, फिर
पकड़े गए बदमाश
·
लगभग एक सैकड़ा बदमाशों पर की कार्यवाही
·
45 NBW को
तमिल कराया गया जिसमें 39 स्थाई और 6
गिरफ्तारी वारंट शामिल
·
आबकारी एक्ट में 26,जबकि
आर्म्स एक्ट में 3 कार्यवाही की गई
·
हीरानगर थाने का हत्या के 2019 के
प्रकरण में फरार व 2500 रु का इनामी आरोपी जितेंद्र चौहान
पकड़ाया।
·
110 crpc में 3
,107/16crpc में 2,151
में आधा दर्जन बदमाशो पर हुई कार्यवाही।
·
2 जिलाबदर भी पेश किये गए ।
इंदौर-
दिनांक 18 जून 2020- शहर
में लाँकडाउन खुलने के बाद अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा
और पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आदतन शातिर
अपराधियोँ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश
दिये गये थे। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी द्वारा
पूर्वी क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विस्तृत कॉम्बिंग गश्त
कराई गई जिसमे जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गण, सीएसपी, थाना प्रभारियों और थाने के बल द्वारा भाग लिया गया । सभी थाना प्रभारियों को जिला बदर की सूची , निगरानी
बदमाशों की सूची , फरारी बदमाश, स्थाई वारंटीओं की सूची और अन्य जानकारी के साथ फोर्स को ब्रीफ करने के बाद देर रात कार्रवाई
हेतु रवाना किया।
पुलिस
द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग एक सैकड़ा बदमाशों पर की
कार्यवाही। जिसके अंतर्गत 45
गैर जमानती वारंटों को तमिल कराया गया जिसमें 39 स्थाई और 6
गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं। इस दौरान अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध
कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट में 26
जबकि अवैध हथियार रखने वालों पर आर्म्स एक्ट में 3 कार्यवाही की
गयी। आदतन बदमाशों के विरुद्ध 110 crpc में
3 ,107/16crpc में 2, 151 में आधा दर्जन
बदमाशो पर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
साथ ही 2 जिलाबदर भी पेश किये गए । इस दौरान कार्यवाही में हीरानगर थाने का हत्या
के 2019 के प्रकरण में फरार व 2500 रु का इनामी
आरोपी जितेंद्र चौहान भी पकड़ाया, जिसके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की
जा रही है।
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment