Friday, June 19, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 19 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 19 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

23 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन एंव 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


13 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2020 को 13 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित, 19 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 225 प्रकाश सेठी नगर इन्दौर निवासी संतोष पिता अशोक बाघ और 1236 ए मैकेनिक नगर भमौरी निवासी मुकेश उर्फ तांत्रिक पिता छोगालाल यादव और 33 अनिल नगर निवासी सुरजीत सिंह पिता निर्मलसिंह और 16 विश्वधाम कालोनी खजराना निवासी लवकुश पिता गणपति शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंगापुर टाउनशिप तलवाली चांदा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 121 सेठी नगर बलदा कालोनी मंहुनाका निवासी रोहित पिता राजु ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास पटेल मोहल्ला लाइट खंबे के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, इमली वाले के गोडाउन के पास गांधीग्राम खजराना निवासी मो महिवाल पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मशाला के पास लालगली परदेशीपुरा और कल्याण मिल खाली मैदान इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 229 कुलकर्णी का भट्टा निवासी अमित सुर्यवंशी और 238 कुलकर्णी का भट्टा निवासी कालीचरण उर्फ लक्ष्मीनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4300 रुपयंे कीमत की 43 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ और आरोपियों के घर साईट मे वाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी शिवलाल और रेखाबाई जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 04 जुना रिसाला बड का पेड के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 10/4 जुना रिसाला निवासी सुनिल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुग्गी झोपडी स्कीम न 71 और जवाहर टेकरी धार रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, झुग्गी झोपडी स्कीम न 71 इन्दौर निवासी राजु उर्फ भाया और जवाहर टेकरी धार रोड निवासी अंजु पिता लक्ष्मण चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भडकिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भडकिया निवासी शकंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2550 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राउली आम्बाचदंन इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राउली आम्बाचदंन निवासी भवंरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड यशवंत नगर गुवाडा थाना मानपुर और छापरिया पगडंडी थाना मानपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, यशवंत नगर गुवाडा थाना मानपुर निवासी गोवर्धन और बाबुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रुपयें कीमत की 12 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेल सिटी के सामनें इन्दौर खंडवा रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम घोदबाद निवासी अर्जुन पिता स्व मुन्नालाल अनारें और मनोज पिता नंदकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 62 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को 23.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चैराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 8 न्यु पलासिया हरिजन कालोनी निवासी सन्ना बागरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को 0.50 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन के पास गली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, न्यु गौरी नगर निवासी जितेंद्र उर्फ भूरा पिता अनोखीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राॅक स्कुल के सामनें रोड और बडी दरगाह मैदान खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सम्राट नगर उस्मानी मस्जिद के पास खजराना निवासी नासिर और जुबेर डां के पास ममता कालोनी खजराना निवासी शेख बब्बु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2020 को 14.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टयुलिप गार्डन के पीछे स्कीम न 140 इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बी/39 आयडिया मल्टी स्कीम न 140 निवासी रामकृष्ण उर्फ कन्ना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
               

No comments:

Post a Comment