Tuesday, June 2, 2020

शातिर चौरों की गैंग, ज्वैलर्स का ताला तोडने के पूर्व ही पुलिस की गिरफ़्त में




·        लाँक डाउन में अपराधियों की थी गंभीर लूट की वारदातें करने की योजना, इसीलिये ज्वैलर्स और मोबाईल स्टोर्स में लाँक व शटर काट कर चोरी करने के लिये आये।
·        चारों आरोपियों के कब्जे से दो चाकू, दो कटर, शटर/ताले तोडने के औजार एवं एक टामी बरामद।
·        आरोपीगण हैं शातिर बदमाश जिनके विरुद्ध पूर्व के ही कई नकबजनी एवं चोरी के प्रकरण है पंजीबद्ध।

इंदौर- दिनांक 02 जून 2020- शहर में लाँकडाउन खुलने के बाद अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा आद्दतन शातिर अपराधियोँ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री युसुफ कुरैशी द्वारा अति, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश रघुवंशी और नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री अजय जैन को कार्य योजना के तहत थानों में मार्गदर्शन हेतु मानीटीरिंग की जा रही है।

            थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा संबत्ति संबधी अपराधियोँ पर निगाह रखी जा रही थी जिसमें दिनांक 02/06/2020 की रात्रि 2.00 बजे के लगभग पुलिस टीम को जानकारी मिली कि कुछ युवक हथियारों के साथ अंधेरे में छिपे है। पुलिस टीम द्वार उक्त अपराधियो को चारों और से घेरकर  चार टीम रवाना की और घेराबन्दी कि तो अंधेरे में छिपे युवक भागने लगे जिन्हे दौडकर पकडा गया। पूछताछ पर अपना नाम (1) रोहित उर्फ बिट्टू पिता श्यामलाल मालवीय उम्र 23 साल निवासी 96/2 सुन्दर नगर कपिल किराना स्टोर के सामने इंदौर (2) सलमान पिता नसरुद्दीन मुसलमान उम्र 24 साल निवासी  485 कृष्णबाग कालोनी इंदौर (3) संदीप ठाकुर उर्फ हेमन्त पिता दिनेश ठाकुर उम्र 20 साल निवासी 137 शीतल नगर इंदौर(4) अंकित उर्फ बिट्टू पिता रामबाबू शर्मा उम्र 23 साल निवासी 151/4 स्वर्ण बाग कालोनी इंदौर का बताया तथा उनके कब्जे से एक लोहे की छोटी तलवार, एक तेज धार स्टील का छुरा व एक लोहे की टामी, एक लोहे का छुरा, एक लोहे की टामी  बरामद हुये, ताला तोडने के औजार और हथियार मिलने से उनके अच्छे से पूछताछ की तो आरोपियो ने बताया कि उनकी ज्वैलर्स की शटर काट कर सोना चाँदी और मोबाईल शोरुम में चोरी करने के लिये जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से ही योजना थी, इसलिये आज यहाँ एकत्रित हुये थे। आरोपी गण शातिर बदमाश है जिनके विरुद्ध पूर्व नकबजन चोरी के कई प्रकरण दर्ज है।
         आरोपियों को पकड़ने में थाना विजय नगर के सउनि बी एस कुशवाह , प्र आर राजेन्द्र सिंह रघुवंशी , आर प्रवीण , आर विनित , आर देवेन्द्र , आर सुरेश , आर , अनुदीप , आर, अनिल , आर , विकाश , आर. कपिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment