Friday, May 29, 2020

दूध नहीं, दूध की टंकी में शराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार



इंदौर दिनांक 29 मई 2020 - थाना गौतमपुरा - Covid 19 वैश्विक महामारी मे जारी लाक डाउन 4 मैं इंदौर जिले से लगे जिलों में शराब दुकान प्रारंभ की गई है इस कारण सरहदी जिलों से शराब लाकर इंदौर शहर में अवैध रूप से बेचने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा द्वारा अवैध शराब परिवहन को रोकने के सख्ती से निर्देश दिए गए थे जिसके अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा जिलों के सरहदी थानों पर प्रभावी चेकिंग व्यवस्था लगाने एवं मुखबिर तंत्र मामूर करने के निर्देश दिए गए थे | थाना गौतमपुरा को मिली सूचना के आधार पर रात्रि 12:00 बजे ग्राम खंजर खेड़ा के पास निर्माणाधीन ब्रिज के पास मोटरसाइकिल नंबर एमपी 09 वी एक्स 7484 को रोका गया तथा मोटरसाइकिल चालक का नाम पता पूछते उसने अपना नाम कालू सिंह पिता कोक सिंह सोलंकी निवासी ग्राम बड़ोदिया खान का होना बताया | गाड़ी पर टंगी दूध की टंकी चेक करने पर उसमें 80 क्वार्टर देसी दुबारा शराब तथा 120 क्वार्टर देसी मसाला शराब कुल 200 क्वार्टर शराब कीमती 16400 रुपए की पाए जाने पर उक्त शराब को  मय मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया |
 अवैध शराब पकड़ने वाली टीम परिविक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक श्री कमल सिंह चौहान आरक्षक विजय वर्मा व आरक्षक सत्येंद्र भदोरिया को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है





No comments:

Post a Comment