Tuesday, May 26, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 13 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 26 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 26 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 13 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एंव 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित,07 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना विजय नगर  द्वारा कल दिनांक 25 मई 2020 को 18.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजयनगर चैराहा इंदौर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,, 52 प्रकाश चंद सेठी नगर इदंौर निवासी राघवेन्द्र और 29/1 नादिया नगर निवासी कल्लू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना तेजाजीनगर  द्वारा कल दिनांक 25 मई 2020 को, 4.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजीनगर ब्रिज के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 274 गली नं 6 मूसाखेडी इंदौर निवासी धर्मेन्द्र सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3400 रुपयें कीमत की 07 बाटल बीयर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना पुराना टोल नाका ए.बी रोड बूढी बरलई और ग्राम पुवार्डारोड रेल्वे फाटके के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बलवाडा खरगोन हाजत्रल मुकाम कासा विलास 21 लसूड़िया निवासी हिंमाशु दांगी और 448 बापुगांधी नगर देवास नाका लसूड़िया निवासी हरीराम वर्मा कडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर व 03  बीयर बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 25 मई 2020 को, 2.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एक फोन 50 मानसरोवर काॅलोनी दंेवगुराडियास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 149 मानसरोवर काॅलोनी देवगुराडिया निवासी शेलू उर्फ जसविन्दर सिंह सलुजा पिता तिरलोचन्द्र सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 8000 रुपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 मई 2020 को, 13.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी चैराहा बायपास बेटमा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बनेडिया निवासी राहुल  भुवान सिंह राजपूत और सागौर धार निवासी गणेश पिता छोटेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बोलेरो पिकअप एम.पी. 09 जी.ए 3254 में 60 पेटी देशी अवैध शराब व 540 लीटर कीमत की 2 लाख 56 हजार रुप्यें जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं|
अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 मई 2020 को 7.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्राईम सिटी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें,  रुस्तम का बगीचा इंदौर निवासी मनीष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



No comments:

Post a Comment