Tuesday, May 26, 2020

'लॉकडाउन' खत्म होते ही 'लॉकअप' में पहुंचें शातिर अपराधी : आईजी



           आज दिनांक 26/05/ 2020 को आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक पुलिस थाने में आदतन अपराधी, विशेष तौर पर वह जो वाहन चोरी ,लूट एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त होकर सक्रिय हैं, उनकी एक सूची तैयार की जाए ताकि लॉकडाउन में ढील के कारण जो लोगों का आवागमन हो रहा है, उन्हें ये अपराधी टारगेट बनायें इससे पहले ही ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।
           इस हेतु प्रत्येक पुलिस थाने में इन अपराधियों को सूचीबद्ध कर प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी के बीच बांटा जाए ताकि सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को विदित रहे कि उनका टारगेट क्या है और वह अपने टारगेट को निष्क्रिय करने में पूर्णत: प्रयासरत रहें । इस हेतु क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी भी नियत की गई है।
            साथ ही आईजी ने जनसामान्य से भी अनुरोध किया है कि, यदि वह क्षेत्र में ऐसी कोई गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति को देखते हैं तो इसकी सूचना 100 नंबर पर अथवा 7049108080 पर दें। यदि उनकी सूचना सत्य पाई जाती है तो उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही आईजी ने लॉकडाउन के बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment