इन्दौर
दिनांक 13 अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी
कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी
कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक
शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये एक नई पहल
शुरू की गयी है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन इंदौर पुलिस एक साथ 2
मिनिट के लिये रेडियो मैसेज के द्वारा एक दूसरे से जुड़कर अपनी रचनात्मक एंव
सकारात्मक कविता/गानें/बातों आदि को साझा करेगें।
इस पहल की शुरूआत करते हुए, कल
आईजी सर ने हम होगें कामयाब गाना गाया था। इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज एसडीओपी
सांवेर श्री एम.एस. परमार द्वारा हम सभी में एक सकारात्मकता बढ़ाने वाली कविता
संघर्ष सुनाई गयी।
अंधेरो के साये में , कब तक रहेंगे ।
मुसीबत
के पल से हम , कभी न डरेंगे .. . . .
सूरज
से सीखा हमने , सबको जगाना ।
दीपक
जलाकर मन का , अंधेरा भगाना ।
आशा
की किरणें , फिर से जगेगी ।
चिरागे
उम्मीदो के , फिर से जलेंगे ....
कांटे
हैं राहो में , मश्किल डगर है ।
पतझड
का मौसम है , लम्बा सफर हैं ।
तूफानो
से जंग हमनें , मिलकर लडी तो ।
वजह
कुछ नही “मानस’’ हम
ही जीतेंगे . . . .
वर्तमान
समय में हम सभी में सकारात्मकता का जोश भरने वाली उक्त कविता के लिये आईजी सर ने
उनकी प्रशंसा कर उत्साह वर्धन किया गया।
No comments:
Post a Comment