·
आरोपियो के पास से 2
एक्टिवा वाहन व 658 क्वाटर एवं 10
बोतल देशी शराब जप्त।
इंदौर-
दिनांक 07 अप्रेल 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायण चारी मि़श्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री
महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र-2 मनीष खत्री के निर्देशानुसार राष्ट्रीयव्यापी
लॉकडाउन के चलते शहर मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु व अवैघ शराब के व्यपार पर
रोकथाम हेतु नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति सौम्या जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
हातोद प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नंदिनी शर्मा द्वारा थाना हातोद में टीम का
गठन किया व सुचना संकलन सक्रिय कर जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की गई।
दिनांक
07.04.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई
की दो बिना नम्बर की एक्टिवा गाडी पर 03 लोग अवैध शराब
लेकर पालिया तरफ आ रहे है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हातोद पुलिस की टीम
ग्राम पालिया पहुंची व घेराबंदी कर
आरोपियो को अपनी गिरफ्त में लिया जिनसे 2
एक्टिवा गाडी व 658 क्वाटर मसाला एवं 10
बोतल प्लेन देशी शराब की जप्त की। आरोपियो से पुछताछ करने पर आरोपियो ने अपना नाम 1.जयगिरी
गोस्वामी पिता धनषश्याम गोस्वामी निवासी लैक पैलेस 2. पंकज
विरा पिता अमुतलाल विरा निवासी शुभम नगर 3. लक्की
उर्फ सुमित पिता जयप्रकाश शर्मा निवासी शुभम नगर इन्दौर का होना बताया । आरोपियो द्वारा बताया गया की उक्त जप्त शराब वह
ग्राम पालिया के सुनिल यादव के मांगाये जाने पर उसे देने जा रहे थे सुनील यादव
शराब माफिया है जिसके विरूद्ध शराब रखने के मामले पंजीबद्ध है।आरोपियो के विरूद्ध
धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजिबद्ध कर
न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है व भविष्य में भी इस प्रकार के अपराधो के
प्रति कडी दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
उक्त
कार्यवाही में थाना हातोद के उप निरीक्षक रमेश चौहान, आर.मनोज, आर.कुन्दन, आर.कोमलसिंह
का सरहानीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment