Wednesday, April 29, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 22 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 29 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 29 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 22 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2020 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिमनबाग ग्राउंड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते मिले, 582 एमजीरोड निवासी पलाश पिता राजेंद्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3360 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 अप्रैल 2020 को 01.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 ब्रिज टोल नाका के पास थाना बाणगंगा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते मिले, ग्राम कुम्हेडी सांवेर रोड निवासी अरविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

No comments:

Post a Comment