·
डीआईजी इंदौर ने आरक्षक के इस इनोवेशन
की सराहना कर दिया उसे ₹1000 का
नगद पुरस्कार
इन्दौर दिनांक 29 अप्रेल 2020
- वर्तमान
में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/
कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का
सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से
वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है।
कोरोना वायरस के
संक्रमण के लिहाज से शहर संवेदनशील क्षेत्र एवं कंटेनमेंट एरिया आदि में ड्यूटी
करने एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निरंतर रूप से इंदौर पुलिस के
वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य पुलिस की गाड़ियों को रोजाना इन क्षेत्रों में जाना
होता है, जिसके कारण इन गाड़ियों के जरिये भी संक्रमण फैलने की आशंका होती है। इसी का ख्याल रखते हुए कि
गाड़ियां के माध्यम से भी पुलिस संक्रमित ना हो और सुरक्षित रूप से अपनी इस
चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को निरंतर कर सके, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए
थाना चंदन नगर के आरक्षक 3158 रामकृष्ण रघुवंशी ने पुलिस की
गाड़ियों को सैनिटाइज करने के लिए कुछ करने का सोचा और उन्होंने यूट्यूब एवं
विभिन्न जगहों से जानकारी निकालकर वेल्डर
को दिशा- निर्देश देते हुए एक व्हीकल सैनिटाइजर मशीन बनाई, जिसकी सहायता से
पूरी गाड़ी को चंद सेकंड्स में सैनिटाइज किया जा सकता है।
आरक्षक रामकृष्ण
रघुवंशी द्वारा तैयार की गई इस व्हीकल सैनिटाइजर मशीन का डीआईजी इंदौर श्री
हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा आज दिनांक 29/04/2020 को डीआरपी लाइन
इंदौर में उद्घाटन किया गया और उन्होंने आरक्षक रामकृष्ण के इस संवेदनशीलता एवं
सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि,
इंदौर
पुलिस के इसी जज्बे से हम इस कोरोना की जंग को जरूर जीतेंगे, यह
कहते हुए उन्होंने आरक्षक 3158 रामकृष्ण रघुवंशी को ₹1000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
उक्त व्हीकल सैनिटाइजर मशीन को डीआरपी लाइन इंदौर में स्थापित किया गया है
जहां पर पुलिस की सभी गाड़ियों को नियमित रूप से
सैनिटाइज किया जावेगा ताकि इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment