Tuesday, February 25, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 186 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 25 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 186 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

47 आदतन व 43 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 47 आदतन व 43 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 136 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 11 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 136 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाय की दुकान के पास नगर निगम चैराहा सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 31 क्लर्क काॅलोनी इंदौर निवासी समर्थ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,, 149 एल. आई. जी काॅलोनी निवासी किरण कालरा पिता बलदेवराज कालरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को .0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुज टज्ञकिज क ेपास रोड इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,, 51 संजयनगर इंदौर निवासी जितंेद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 440 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शास्त्री कालोनी और सदर बाजार बगीचे के पास इंदौर संे सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलंे, 109/1 जूनी रिसाला निवासी अकरम और 28 सदर बाजार निवासी फिरोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 490 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेडतबसल धर्मशाला के पास खाली मैदान में स्ट्रीट लाईट के नीचे छोटा बांगडदा रोड इंदौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राम, किशोर, दिनेश, सईद, और मुर्तजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्ते जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम रोड राजकुमार ब्रिज के नीचे इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम सोते तह. चंदेरी जिला अशोकनगर हाल मुकाम जयसवाल रेस्टोरंेंट ओमेक्स सिटी के पास बायपास इंदौर निवासी अवतार सिंह कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रुपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
  पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी कालेज ग्राउण्ड और परदेशीपुरा चैराहा इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,्र 1329/25 नंदा नगर इंदौर निवासी आयुष्मान यादव और 10 लाला का बगीचा इंदौर निवासी राकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
     पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रसम सुकलिया बाणगंगा और शिवनगर मंदिर के पीछे की गली इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, सुकलिया इंदौर निवासी रामकन्या पति पवन अडन्तिया और ग्राम गनई थ्ज्ञाना चिमनगंज मण्डी जिला उज्जैन हाल मुकाम सेक्टर बी गली नं. 2 शिव नगर इंदौर   निवासी राजा सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रुपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 19.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम लिम्बोदी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 113 कंडीलपुरा बडा गणपति इंदौर निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
    पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 16.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा आरोपियो के घर के ओटले के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नयापुरा तालाब के पास रंगवासा निवासी राजुबाई पति सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपये कीमत की 20 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 का,े 15ः35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी हुनमान मंदिर के पीछे स्कीम नं. 78 इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 590/17 मेघदुत नगर थाना हीरानगर इंदौर निवासी रोशन जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी सुरेश की किराने की दुकान के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, नई आबादी हातोद निवासी ओमशिव बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
        पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 कोें 15.5 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घटय्या बाबा मंदिर के पास नार्थतोडा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 103 नार्थतोडा इंदौर निवासी संजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
  पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को, 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मील चैराहा और गोमा की फैल मेन रोड 7 नं. इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 10 कांकड पिपलिहाना जिला इंदौर निवासी गोलू वासकले और 19 पिपलिहाना कांकड थाना कनाडिया निवासी राकेश उर्फ चिंटु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः अवैध चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना पलसिया द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 कोें 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालाराम नगर चिटनीस का पुर्वा के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 55 लालाराम नगर चिटनीस का पुर्वा इंदौर निवासी भैय्यूलाल उर्फ इन्दर ंिसंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 कोें 0.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवनगर तिराहा इंदौर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 18/02 देवनगर इंदौर निवासी शुभम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 कोें 0.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेकेनिक नगर झण्डा चैक के पास भमौरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, तारानगर सिरलाय बड़वाह जिला खरगोन हाल पता 216 गणेश नगर खंडवा नाका दिव्य गल्र्स हास्टल के पास निवासी ईशू उर्फ ईश्वर पिता अर्जुन खंाडेकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 कोें 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम रहीम कालोंनी राऊ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, पाल पट्टी झुग्गी झोपडभ् राऊ निवासी दिलीप पिता राधेश्याम डावर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 कोें 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चैराहा के पास दीपमाला ढाबा साईड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, सेक्टर बी धनोते टेंट हाउस नन्द बाग इंदौर निवासी मनीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
      पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को 14.55 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ,क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो सें इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नं.101/1 बेकरी गली रुस्तम के बगीचा इंदौर निवासी राज और 155 लाल का बगीचा इन्दौर निवासी संजू और 423/6 लाल का बगीचा नेहरु नगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को, 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया गंाव रेल्वे स्टेशन के पास बाणगंगा इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, सुखलिया बडी लाईन झोपड पट्टी के पास इंदौर निवासी चुन्नीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लड्डू बाबा का मंदिर रालामण्डल बायपास रोड और भोलेनाथ के मंदिर के पास नायता मुण्डला इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 262 न्यू एकता नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी योगेश और पत्थर मुण्डला इंदौर निवासी गोविन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ अम्बे माता के मंदिर के पास और मंदिर के पीछे रंगवासा इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ इंदौर निवासी सुनील पिता मुन्नालाल नयापुरा रंगवासा निवासी दिनेश पिता कैलाश मंेडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।








No comments:

Post a Comment