Monday, December 30, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 39 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 30 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 30 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 39 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 को 01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुल के पास काजी की चाल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, हेमंत पिता किशोरी लाल, रज्जाक पिता सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1920 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते हेुए मिलें, 2/8 पाटनीपुरा नंदानगर श्रद्धा टेंट हाउस के पास निवासी महेश पिता अनिल कुमार गुप्ता और 114 रामकृष्ण बाग कालोनी यादव शो रूम के पास वेलोसिटी खजराना निवासी रविंद्र विश्वकर्मा और 13/4 श्रद्धा सांई पैलेस मालविय पेट्रोल पंप के पीछे खजराना निवासी नवीन पिता यशवंत पटले और ब्लाक ए-1 जी काउंटी वाक कालोनी थाना कनाडिया निवासी जसराज पिता प्रवीण ठोसरें को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश पम्प के पास रविदास नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 52/05 परदेशीपुरा निवासी समीर पिता गणेश मिश्रा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 को 02.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेली परफामेंस के पास भमौरी से अवैध हथियार लेकर फिरतें/ले जाते हुए मिलें, 51/2 अर्जुनसिंह गौहर नगर परदेशीपुरा निवासी शुभम पिता बसंत निमोरिया को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना पंढ़रीनाथ  द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 को 02.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर फिरतें/ले जाते हुए मिलें, 91 श्रीराम नगर थाना द्वारकापुरी निवासी राज पिता यशवंत ठाकुर और खडकिया मार्ग भोज हास्पीटल के पीछे धार रोड थाना कोतवाली धार निवासी रवि पिता जगदीश परमार और म न 32 कुमार गड्डा दिलावरा रोड थाना सिटी कोतवाली निवासी अरूण पिता राजू प्रजाप्रति को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 29 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवगुराडिया से अवैध हथियार लेकर फिरतें/ले जाते हुए मिलें, 293 श्रीराम हवाबंगला द्वारकापुरी निवासी कृष्णा पिता राकेश अहिरवार और 392 गुरूशकंर नगर हवाबंगला निवासी तिरूपति पिता रतन मीणा को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment