इन्दौर-दिनांक
22 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21
नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 22 नवबंर 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 120 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
09
आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 29
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11
गैर जमानती, 54
गिरफ्तारी एवं 178 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 21
नवबंर 2019 को 11 गैर जमानती, 54 गिरफ्तारी एवं 178
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 13.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याऊ के सामनें से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 15/1 कलाली मोहल्ला छावनी निवासी चीकु
सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 21.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टु्रबा कालेज के पास से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गजानंद कालोनी देवास निवासी लोकेश और 15
गरीब नवाज कालोनी इन्दौर निवासी अशोक माली और 06 शुभम नगर
निवासी आशीष भावसाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण
जप्त किये गयें।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कलदिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट कोलकता के पास और देशी शराब की दुकान के
सामनें जीएनटी मार्केट से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 135
माली मोहल्ला निवासी अशोक उर्फ बसंत और चेतन राठौर का मकान जयंती मार्केट निवासी
राजकुमार पिता बाहुबल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 02.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें रोबोट चौराहा
से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, विनायक
इलेक्ट्रीक वाली गली स्वर्ण बाग कालोनी इन्दौर निवासी आदिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 21.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर द्वारका पान सदन के पास तलावली
चांदा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुएमिलें, इंद्रानगर
मांगलिया निवासी संतोष पिता कमोदा अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी मंदिर के पास
से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, शिवाजी नगर
इन्दौर निवासी विवेक उर्फ कचौरी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 22.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा सर्विस
रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 204 कबीटखेडी
इन्दौर निवासी सचिन पिता रामबज्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतला माता मंदिर के पास भील
कालोनी मुसाखेडी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 438
भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासीलखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 21.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर मुडंला ओवर ब्रीज के नीचें
बायपास रोड से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, ग्राम लिम्बोदी
इन्दौर निवासी मयुर तवंर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 23.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास छोटा भाट मोहल्ला
त्रिवेणी कालोनी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, छोटा
भाट मोहल्ला त्रिवेणी कालोनी इन्दौर निवासी अर्जुन भाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 0.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब की दुकान
द्वारकापुरी से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, द्वारकापुरी
इन्दौर निवासी शराब अहाता संचालक को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 75000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिसथाना
खुडैल द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड बडोदा कर्रा और आरोपी की दुकान ग्राम पिवडाय से अवैध रूप से शराब ले
जातें/बेचतें हुए मिलें, बिचौली हप्सी कनाडिया इन्दौर निवासी
विरेंद्र डाबी और ग्राम पिवडाय निवासी रंजित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित,
01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड न 2 नंदा नगर से
अवैध रूप से भांग ले जातें/बेचतें हुए मिलें, शिवाजी नगर
इन्दौर निवासी विवेक उर्फ कचौरी और सुभाष नगर निवासी विनोद राठौर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500
ग्राम अवैध भांग जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 21नवबंर 2019 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड के पास आम रोड पर
से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, इंद्रिरा एकता
नगर मुसाखेडी निवासी श्याम उर्फ मिथुन राठौर को पकडा गया।
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 21.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड के पास भगत जी
होटल के सामनें से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 277
शिवाजी नगर निवासी संतोष को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 20.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के सामनें छोटी
खजरानी से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, गली न 1
छोटी खजरानी इन्दौर निवासी मुकेश को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 01.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परभमौरी देशी कलाली के पास से अवैध
हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 318/2 मालविय नगर निवासी शुभम पिता
हुकुमचंद्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 16.4
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूचि सोया कम्पनी के मकानो के पीछे
ढाबली लसुडिया से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, रूचि सोया कपंनी
के पास धावडी काकड निवासी वसीम पिता बसीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरी जप्त
की गई।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर काली माता मंदिर के पास रोड किनारें खजराना और मयुर
हास्पीटल के पास खाली ग्राउंड खजराना से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें,
55
सम्राट नगर खजराना निवासी फारूख पिता पप्पु डान और 159 जल्ला कालोनी
खजराना निवासी शाहरूख को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से पृथक- पृथक अवैध चाकू जप्त किये गये।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को 20.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेंड चौराहासे अवैध
हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, त्रिवेणी कालोनी निवासी राहुल पिता
चंद्रकांत सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध संतूर जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवबंर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाव गेट के सामनें और पान की दुकान के पास
रामानंद नगर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, परस्पर गार्डन
के पास झोपडी गुमास्ता नगर निवासी सुनील पिता हुकुमवली और डी 299
रामनंद नगर निवासी कमल परमार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरी व एक संतुर जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment