इंदौर - दिनांक 02
नवम्बर 2019 - श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन श्री वरूण कपुर व वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक महोदया रुचिवर्धन मिश्र द्वारा सम्पूर्ण जोन मे चलाये जा रहे
अनसुलझे हत्या के प्रकरणो को सुलझाने की मुहिम आपरेशन उजागर के अन्तर्गत दिनांक
21.10.19 को थाना हातोद के ग्राम पालिया में मृतक अरविन्द परमार के अन्धेकत्ल का
खुलासा किया गया था जिसमे 04 आरोपी गिरफ्तार हुए थे व मुख्य आरोपी अर्जुन पिता
भागीरथ पंवार निवासी बाणगंगा फरार था । फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस
अधीक्षक पश्चिम द्वारा 10,000 रू. की उद्घोषणा जारी की गई थी। पुर्व में गिरफ्तार
आरोपियो से की गई गहन पुछताछ व असूचना संकलन से प्राप्त जानकारी पर त्वरित
कार्यवाही करते हुए आरोपी अर्जुन पिता भागीरथ पंवार को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम के निर्देशन में
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति
सौम्या जैन व्दारा उक्त आरोपियो को पकडने के लिये थाना प्रभारी हातोद व बल को सभी
सम्भावित ठिकानो पर दबिश देने हेतु निर्देशित किया गया था इस क्रम मे दिनांक
01.11.2019 को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सुपर कॉरिडोर के
पास अपनी बिना नम्बर की मोटर सायकल पेशन प्रो पर दिखा है सूचना प्राप्त होते ही
त्वरित कार्यवाही करते हुए हातोद पुलिस द्वारा सुपर कॉरिडोर पर पंहुची तो पुलिस को
देखते ही आरोपी अर्जुन भागने लगा । पुलिस द्वारा आरोपी का लगातार पीछा करते हुए घेराबंदी
कर उसे गिरफ्तार किया गया । पुछताछ करने पर उसने अपराध कबुल करते हुए बताया की
उसका नाम अर्जुन पिता भागीरथ पवांर निवासी बाणगंगा है तथा उसने ही अरविन्द परमार
की हत्या की है। हत्या करने के लिये अमन पटेल निवासी पालिया, नयन मण्डलोई निवासी
पालिया व शशीकान्त पटेल निवासी पालिया द्वारा 20 लाख रू. की सुपारी तय की गई थी
जिस हेतु उसने अपने साथी सोनु उर्फ सिगरेट निवासी बाणगंगा के साथ मिलकर घटना को
अंजाम दिया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पेशन प्रो व 1 चाकु व 1
देशी कट्टा सुपारी के एडवांस 50,000 रू. मे से 8,000 रू. जप्त किये । आरोपियो से
पूछताछ मे आरोपी अमन व्दारा 26.04.13 को की गई चाकू बाजी के मजरुह राजेश पिता
कांतिलाल नि. ग्राम पालियाँ की हत्या करने का भी कार्य शूटरो को दिया था । आरोपीयो
से पूछताछ जारी है ।
उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद श्री आर.सी.भास्करे, उप
निरीक्षक श्री रमेश चौहान, आर.मनीष वर्मा, आर.संजय पटेल, आर.मनोज सिंह, आर.कोमल
सिंह गुर्जर, आर. विपिन पाठक, आर.पंकज बघेल, आर. मलयकान्त का सरहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment