इन्दौर -
दिनांक 02 नवम्बर 2019 - इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर
नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधो के आरोपियो कि शीघ्र पतारसी करने
व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा एवं एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी व उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में
रात्रि के समय ताला तोड कर नकबजनी करने वाले बदमाश को पकडने में बडी सफलता प्राप्त
की गई ।
क्षेत्र
में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की
जा रही थी । इसी दौरान टीम द्वारा
क्षेत्र में रात्रि के समय ताला तोड कर
नकबजनी करने वाला बदमाश पिंटू पिता रिच्छू भंवर जाति भील उम्र 25
साल निवासी ग्राम गडरावद थाना टांडा जिला धार आरोपी ने पुछताछ के दौरान आरोपी द्वारा
थाना किशनगंज क्षेत्र में रात्रि
के समय कुल 05 नकबजनी कराना बताया बाद
आरोपी से अपराध क्रमांक 447/18 धारा 457 380
भादवि , 99/19 धारा 457 380 भादवि, 122/19 धारा 457 380 भादवि , 204/19 धारा 457 380 भादवि व 392/19 धारा 457, 380 भादवि. के कुल 05 अपराधो में चोरी गया मश्रुका करीबन 08 लाख का जप्त
किया गया । जिसका विवरण निम्न है-
01-अपराध
क्र. 447/18 धारा 457,380 भादवि. में सोने की 03 नग अंगूठी,
03 नग पेंटल सेंट, एक मंगल सूत्र तथा एंक
मंगलसूत्र सहित पेंटल सेट, 01 सोने का हार, 05 चांदी के सिक्के तथा दो पांयल कुल रकम किमती करीब 4,00,000 रूपये चार लाख रूपये
02- अपराध क्र. 99/19 धारा 457,380 भादवि. में एक सोने की चैन,
एक सोने का हार, सोने के दो नग कंगन (चुड़िया),
सोने की एक अंगूठी, तथा चांदी की दो पायल तथा
दो बिछिया कुल रकम किमती करीब दो लाख रूपये
03- अपराध क्र. 122/19 धारा 457,380 भादवि. में एक जोड़ (02नग) सोने की झूमकी तथा एक जोड़ (02 नग) सोने के
टाँप्स कुल रकम किमती करीब 40,000 रूपये चालिस हजार रूपये
04- अपराध क्र. 204/19 धारा 457,380 भादवि. में एक सोने की चैन,
एक जोड़ (02नग) सोने की बांली तथा एक जोड़ (02 नग) सोने के टाँप्स, एक जोड़ सोने का पेंडल सेंट,
तथा 02 नग चांदी की पायल कुल रकम किमती करीब 1,00,000 रूपये एक लाख रूपये
05- अपराध
क्र. 392/19 धारा 457,380 भादवि. में चांदी के जेवर
05 जोड़ (10 नग) पायजप,
05 जोड़ (10नग) कड़ा, एक
जोड़ (02 नग) आवला, एक कमर गुच्छु,
02 नग चैंन, एक जोड़ (02
नग बिछिया), एक कदोंरा तथा एक मांखी जिसमें 10 सोने के मोती कुल रकम किमती करीब 50, 000 रूपये
पचास हजार रूपये
बदमाश मूल रूप से थाना टाण्डा
क्षेत्र के ग्राम गडरावद जिला धार का निवासी है जिसके विरूद्ध थाना टाण्डा , बाग , जोबट तथा धार थाना
क्षेत्रो में कुल 03 लूट , 01 डकैती तथा 02 नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है । इसका एक
साथी तुल सिंह पिता भूर सिंह भील निवासी तरसिंगा थाना टाण्डा का फरार है । यह
बदमाश एक गिरोह के रूप में काम करते है तथा इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र
में दिन व रात्रि में चोरी की वारदात करते
है । यह मुख्यतः एक से दो दिन पहले सुने मकानो व कालोनियो की
रैंकी करते है , उसके उपरांत दिन व रात्रि में ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है ।
उक्त कार्यावही
में निरी. करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम उनि. तिलक कारोले , उनि. आर एस तिवारी ,
सउनि. बन सिंह जमरा , सउनि. सियाराम नीनामा , प्र.आर. 1726 धन्नालाल , प्र.आर.
2132 मुन्नालाल , प्र.आर. 2044 प्रेमचन्द्र तोमर , प्र.आर. 3003 महेन्द्र आर. 594
सुभाष , आर. 431 रणजीत , आर. 1888 रामेश्वर , आर. 3053 अशोक व आर. 1061 किशोर बर्डे की सराहनीय योगदान रहा
।
No comments:
Post a Comment