Monday, October 7, 2019

▪ चैन स्नैचिंग करने वाली ईरानी गैंग का शातिर चैन स्नैचर मौ.अब्बास खाँन, पुलिस थाना तिलक नगर की गिरफ़्त में।

▪ योजनाबद्ध तरीके से हीरो होण्डा होर्नेट मोटरसाइकिल से अपने साथियो  के साथ इंदौर शहर की सुनसान काँलोनियो एवं मंदिर के आस - पास महिलाओ को बनाते थे अपना निशाना

▪ आरोपी के साथी तनवीर पिता फिरोज ईरानी ,आरिफ पिता मोहसिन खाँन है, अन्तर्राज्यीय  कुख्यात चैन स्नैचर है जिन पर दर्जनो लूट के अपराध पंजीवद्ध है ।

▪ आरोपी मौ.अब्बास से इंदौर शहर की एक दर्जन से अधिक चैन स्नैचिंग की घटनाओ का खुलासा होने की सम्भावना ।

▪ आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड ,ड्रायविंग लाइसेंस तथा एक सोने की चैन कीमती 50000/- रुपय जब्त ।

▪ आरोपी लक्जरी लाइफ जीने तथा अय्याशी करने के लिये करते थे चैन स्नेचिंग की वारदात ।

▪ आरोपीगण मूलतः  जिला धारबाड (कर्नाटक) के रहने बाले  है तथा सम्पूर्ण भारत में घूम फिरकर चैन स्नैचिंग की घटनाओ को देते हैं अंजाम।

इंदौर- दिनांक 7 अक्टूबर 2019-       थाना तिलक नगर क्षैत्र एवं इंदौर शहर में चैन स्नैंचिंग की घटनाओ की पतारसी एवं इन वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियो /गैंग की धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचिबर्धन मिश्र द्वारा निर्देशित किया गया ।उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व ) श्री मौहम्मद युसुफ कुरैशी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन -2 श्री शैलेन्द्र् सिंह चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना  श्री एस के एस तौमर द्वारा थाना प्रभारी तिलक नगर इंदौर निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक गुलाव सिंह रावत,आर 1655 दिलीप आर 2776 अशोक आर 540 शैलेन्द्र  एवं थाना  खजराना के प्रधान आर. प्रवेशसिंह बिसेन, आरक्षक संजय एंव आरक्षक राजूसिंह बघेल थाना कनाडिया के आर जीशान ,विनोद यादव की  टीम का गठन कर बदमाशो की धरपकड़ कर कार्यवाही के  लिए  लगाया गया था । टीम के द्वारा थाना तिलक नगर ,थाना खजराना ,थाना पलासिया ,थाना आजाद नगर के शातिर नकवजन ,लुटेरो से पूछताछ तथा घटना स्थल के आसपास एवं इंदौर शहर के विभिन्न चौराहो पर लगे सी सी टी ब्ही फुटेज का अवलोकन कर बारीकी से पतारसी की गई तथा थाना हीरानगर एवं थाना तिलक नगर की दो टीमो को गोवा संदेहियो  की तलाश पतारसी हेतु भेजा गया था ।विवेचना के दौरान आज दिनांक 07/09/2019 को मुखविर सूचना पर संदेही मौ.अब्बास पिता हूर अली खाँन उम्र 23 साल निवासी गली नं 08 लोहिया बार्ड पचमड़ी रोड पिपरिया थाना पिपरिया देहात जिला होशंगावाद हाल मयूर एवेन्यू महालक्ष्मी नगर इंदौर को साकेत नगर पलासिया से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । पूछताछ में आरोपी ने तिलक नगर थाना के कृषि नगर में दिनांक 19/09/19 तथा दादाबाड़ी जैन मंदिर के पास दिनांक 20/09/19 तथा थाना हीरानगर क्षैत्र में दिनांक 21/09/19 को अपने साथियो तनवीर पिता फिरोज ईरानी निवासी अम्बीबली मुम्वई तथा आरिफ पिता मोहसिन खाँन निवासी ताजगंज आगरा के साथ मिलकर उक्त घटनाओ को करना स्वीकार किया । पूछताछ में आरोपी से दिनांक 20/09/19 को दादाबाडी जैन मंदिर के पास महिला के गले से लूटी गई  सोने की चैन कीमती 50,000/-रुपय तथा गाड़ी के रजिस्ट्रेशन कार्ड ,ड्रायविंग लाइसेंस जब्त किये गये है । आरोपी मौ.अब्बास के साथी  तनवीर तथा आरिफ ईरानी गैंग के कुख्यात चैन स्नैचर है जिन पर म.प्र.,महाराष्ट्र ,कर्नाटक में चैन स्नैचिंग एवं लूट के दर्जनो  मामले दर्ज है । 
आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है जिसमें इंदौर शहर की एक दर्जन से अधिक चैन स्नैचिंग की घटनाओ  का खुलासा होने की सम्भावना है ।

            उक्त कार्यवाही में  में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे ,उ.नि. गुलाब सिंह रावत,आर 1655 दिलीप आर 2776 अशोक एवं थाना  खजराना के प्रधान आर. प्रवेशसिंह बिसेन, आरक्षक संजय एंव आरक्षक राजूसिंह बघेल थाना कनाडिया के आर जीशान ,विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।

No comments:

Post a Comment