इन्दौर-दिनांक
07 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 अक्टूबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 62
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
15
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 56 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 06
अक्टूबर 2019 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 56
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय श्री कंपनी ग्राम बरदरी बिजली
कें खंबे की रोशनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
जितेंद्र
पिता पहलवान अहिरवार, बलीराम पिता कालूराम धाकड, मोनू
पिता निरजंन धाकड, नरेंद्र पिता कन्हैयालाल पटेल, राजेश
पिता गज्जु अहिरवार, टिकमसिंह पिता मोहनलाल सिदौंल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छीपा
बाखल माताजी के मंदिर का ओटला और कंडिलपुरा गली न 3 बिजली की खंबे
के पास उजालें पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआंखेलतें हुए मिलें,
पवन
जैन, सांवेज, इमरान और रवि उर्फ निश्चल, पप्पु
वर्मा, सोनू कौशल, मोहन कौशल, भारत उर्फ गोलू,
लखन
चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2019 को 04.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चंदुवाला रोड नाला पार नन्दन नगर इन्दौर बडा कुआ के पास
से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अजहर पिता असरफ
शाह, असलम पिता मम्मु मेवाती, इरशाह पिता गुल मोहम्मद को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चोरल से अवैध शराब बेचतें
हुए मिलें, ग्राम चोरल निवासी सुरज को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 14
लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 06अक्टूबर
2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
इंडेक्स पेट्रोल पंप नेमावर रोड पर से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, इंडेक्स
अस्पताल नेमावर रोड निवासी राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2019 को 23.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर मंदिर के पास सिरपुर
धार रोड से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, रावत पेट्रोल
पंप के पास बेटमा निवासी डबलरोल पिता दीडु सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 06
अक्टूबर 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आठमील अटी का ढाबा अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए
मिलें, आटमिल निवासी अजहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment