·
अंधेकत्ल के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,
आरोपियों की निशानदेही पर मृतिका का धड भी बरामद ।
इंदौर -
दिनांक 07 अक्टूबर 2019- पुलिस थाना महूं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02/10/19 की शाम को पत्तीबाजार
स्थित सुरखी गली की नाली मे किसी अज्ञात महिला के घुटनो से कटे हुए दोनो पैर पडे मिले, अगले ही दिन
कंचन विहार, खान कालोनी के पास रेल्वे पटरियो के किनारे महिला का सिर व
दोनो हाथ भी पडे पाए गए लेकिन काफी तलाश करने पर भी महिला का धड नहीं मिल सका
जिससे महू नगर व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी उक्त घटना को लेकर वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा स्वयं भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया व तत्काल हरसंभव प्रयास कर महिला की
शिनाख्त कर आरोपियो को पकडने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक (पश्चिम ) श्री
अवधैश कुमार गोस्वामी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतू
द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में, एसडीओपी
महू श्री विनोद शर्मा द्वारा थाना प्रभारी महू श्री योगेश सिंह तोमर को अतिरिक्त
पुलिस टीमें गठित कर हत्याकांण्ड का खुलासा शीघ्र करने की हिदायत दी गई ।
अंधे हत्याकाण्ड की सघन विवेचना को
दृष्टिगत रखते हुए 5 टीमे बनाई गईं व प्रत्येक टीम को अलग अलग क्षेत्र मे सर्चिंग
व पतारसी का दायित्व सौंपा गया इनमे से एक टीम को सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने व
टेक्नीकल जानकांरिया जुटाने की जिम्मेदारी
सौपी गई महू नगर के आउटर ईलाके में सुनसान क्षेत्रों , झाडियों व बंद पडे
खण्डहरो व मकानों की सर्चिंग करवाई गई किन्तु महिला के शव का शेष हिस्सा बरामद नही
हो सका कई संदिग्धों से भी पूछताछ की गई लेकिन सफलता नही मिल सकी महिला के बरामदशुदा
कटे हुए दाहिंने हाथ पर “
HARDEEP“ गुदा हुआ था इसी आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश की
गई मुखबिरों को भी अलग अलग क्षेत्रो मे जानकारी जुटाने हेतु भेजा गया इसी दौरान
गोपनीय जानकारी मिली कि एक महिला वर्ष 2017 मे पीथमपुर थाने मे लूट के अपराध मे
गिरफ्तार हुई है जिसके हाथ पर भी गुदना गुदा हुआ था तत्काल आर. नरेन्द्र व आर.
नीरज को थाना पीथमपुर भेजकर रिकार्ड देखा
गया तो गिरफ्तार शुदा महिला के दाहिने हाथ पर “ HARDEEP“ गुदे होने की जानकारी पता चली जहा से उक्त
महिला का संपूर्ण नाम व पता मिल गया मृतक महिला की पहचान रुखसार उर्फ रुकसाना उर्फ
पूजा उर्फ जैबा उर्फ गोलू पिता मोहम्मद आमीन उम्र 30 वर्ष निवासी चन्दूवाला रोड
चन्दन नगर इन्दौर के रुप मे हुई तत्काल मृतिका की माँ व बहनो को चन्दन नगर से
बुलवाया गया उन्होने भी फोटो देखकर वही गुदना होने की पुष्टि की , इसी दौरान टेक्नीकल
टीम को दो सीसीटीव्ही फुटेज मिले जिसमे एक अधैड उम्र का गंजा सा व्यक्ति सुबह करीब
05/00 बजे हाथ मे थैली लेकर जाता हुआ व तुंरत ही खाली हाथ वापस आता हुआ दिखा जिसकी
पहचान करवाई गई तो पता चला कि यह व्यक्ति अनूप पिता सत्यनारायण माहेश्वरी उम्र 48
वर्ष निवासी छोटा बाजार महू का है जो भगवान की फोटो व सीनरी आदि हाथठेले पर दुकान
लगाकर मैनस्ट्रीट महू में बेचता है जिसे पूछताछ हेतु थाने लाया गया साथ ही पता चला
कि मृतिका रुकसार कुछ समय तक मोहम्मद सादिक उर्फ लंगडा पिता मोहम्मद उस्मान निवासी
हम्माल मोहल्ला महू के साथ रहती रही है व सादिक लंगडा, अनूप माहेश्वरी के पडोस मे
ही रहता है जानकारी मिली की दिनाक 01/10/2019 की शाम को रुकसार को अनूप माहेश्वरी
के ओटले पर मोहम्मद सादिक के साथ बैठे भी
देखा गया है ।
दोनो संदिग्धो को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की
गई तो दोनो टूट गए व हत्या करना कबूल किया दोनो आरोपियो को धारा 302,201,34 भादवि
के तहत गिरफ्तार कर लिया गया आरोपियो की
निशानदेही पर मृतिका महिला रुकसार उर्फ जैबा का धड उत्तम गार्डन के पास से बरामद
किया गया जो आरोपी अनुप द्वारा हाथठेले पर ले जाकर फेंका गया था दोनो आरोपी मृतिका
रुकसार को दिनाक 01- 02/10/19 की रात्री मे करीबन 12/30 बजे औटले से उठाकर अनूप
माहेश्वरी के छोटा बाजार स्थित किराए के मकान मे प्रथम मंजिल पर ले गए व पहले
सादिक लंगडा ने महिला के साथ व्य़भिचार किया फिर अनूप द्वारा व्यभिचार करने की
कोशिश की गई तो महिला ने इन्कार कर दिया जब महिला नही मानी तो दोनो ने उसकी हत्या
करने की ठान ली सादिक ने रुकसार के पैर पकडे व अनूप ने गला दबाया हत्या करने के
उपरांत लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश के टुकडे किए उसी रात को सुबह करीबन 05/00
बजे दोनो पैरों को थैली मे रखकर अनूप माहेश्वरी सुरखी गली मे नाली मे फेंककर आ गया
वापस घर आकर तुरंत महिला का सिर व दोनो हाथ भी थेली मे रखकर पैदल पैदल कंचन विहार
खान कालोनी के पास रेल पटरीयो के किनारे झाडियो में फेंककर आया इस दौरान सवेरा हो जाने से दोनो ही आरोपी धड को ठिकाने
नही लगा सके अत:
दिनभर धड को घर मे रखे रहे अगली रात को अर्थात 02 व 03 अक्टुबर की रात धड के दो
हिस्से कर दो पोटलिया बनाई व 03 अक्टूबर की सुबह हाथ ठेले पर रखकर अनूप माहेश्वरी
उत्तम गार्डन के पास फेंक आया । आरोपियो के कपडे , मृतिका की चप्पलें व कान की
बालिंया तथा घटना मे शव को काटने मे इस्तेमाल किए गए दो चाकू व कैरी काटने का बका
बरामद कर लिए गए है घटना स्थल पर काफी मात्रा मे खून लगा हुआ पाया गया जिसके नमूने
फोरेंसिक लेब से जांच कराने हेतु जप्त कर
लिए गए है विभिन्न स्थानो से मिले शव के अलग अलग हिस्सों के डीएनए सैंपल भी कराए
गए है जो जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे जाएगें। प्रकऱण मे धारा 376 भादवि भी बढाई
जा रही है आरोपी सादिक लंगडा के विरुध्द थाना महू व जिले के अन्य थानो मे एक दर्जन
से अधिक अपराध पंजीबध्द है आरोपी अनूप माहेश्वरी पूर्व मे अनैतिक देह व्यापार
अधिनियम के तहत गिरफ्तार हो चुका है मृतिका रुकसार उर्फ जैबा के विरुध्द भी लूट
सहित 3 अपराध पंजीबध्द है ।
उपरोक्त अंधे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश
72 घण्टो के भीतर किए जाने पर वरिष्ठ अधीकारीयो द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री धर्मराज मीणा, एसडीओपी श्री विनोद शर्मा, थाना प्रभारी महू श्री य़ोगेश तोमर व
टीम के सदस्य उनि मिकिता चौहान, उनि रविन्द्र पंवार , उनि सुखलाल दिवाकर , प्रआर
केदार सिंह , आर. नीरज यादव , आर.
नरेन्द्र मण्डलोई ,आर. श्याम विश्वकर्मा आर. विजय चौहान की प्रशंसा की गई है तथा महू नगर की जनता , जनप्रतिनीधियो व मीडिया के
लोगों द्वारा भी पुलिस की कार्यवाही की सराहना की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment