यह
बात कार्यक्रम की मुखय अतिथि एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र द्वारा मानसिक चिकित्सालय
बाणगंगा मे गांधी जयंती के उपलक्ष्य मे आरंभ किये गये 'मनमित्र
क्राइसिस इंटरवेशन सहायता केंद्र' के
शुभारंभ के अवसर पर कही गई । जिसमें मानसिक चिकित्सालय बाणगंगा द्वारा
दिनांक 3 अक्टूबर 2019 को निराशा या आत्महत्या के विचार से
परेशान लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर -0731-2421545 जारी किया गया
है
इसकेन्द्र
की शुरुआत कर मानसिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर रामगुलाम राजदान द्वारा बताया
गया कि हमारे शहर मे कोई भी व्यक्ति जो लावारिस हालत मे है तथा मानसिक समस्या से
ग्रस्त है यदि 'हेल्पलाइन 0731-2421545'
पर
उसके विषय मे जानकारी प्रदान की जाती है तो
चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंच कर उसके उपचार की व्यवस्था करेगी । साथ ही
यदि कोई व्यक्ति निराशा हताशा या अन्य कारण से परेशान है और उसे आत्महत्या कर लेने
या किसी पर अपराध कर देने जैसे विचार आते हो तो इस 'मनमित्र
क्राइसिस इंटरवेशन सहायता केंद्रहेल्पलाइन' पर संपर्क कर
सकते हैं ।
इंदौर
पुलिस द्वारा भी ऐसे अवसाद ग्रस्त लोगों की मदद के लिए संजीवनी हेल्पलाइन का
संचालन किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन मानसिक चिकित्सालय के इस कार्य मे भी पूर्ण
सहयोग करेगा।
अतः
जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध में
जानकारी प्राप्त होने पर जो कि आत्महत्या जैसे विचार मन में लाता है या अन्य किसी
प्रकार के अवसाद से ग्रसित है या किसी पर अपराध कर देने जैसे विचार आते हो तो इस
मनमित्र क्राइसिस इंटरवेशन हेल्पलाइन 0731-2421545 पर संपर्क
करसकते हैं । ताकि ऐसे गलत कदम उठाने वाले व्यक्ति को विशेषज्ञों द्वारा उचित
परामर्श मुहैया कराया जाकर उन्हे इससे उबारा जा सके।
No comments:
Post a Comment