·
अपने साथीदारानों
के साथ हमला कर मारपीट की थी आरोपी ने।
·
घटना के बाद करीब 05 माह से फरार चल रहा था आरोपी।
इंदौर- दिनांक 16 अक्टूबर 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा शहर
के विभिन्न थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकड करने
हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारत्मय मे पुलिस
अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा इंदौर क्राईम ब्रांच की टीमों को
इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के
माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र का पूर्व लिस्टेड बदमाश, थाना तुकोगंज के
अपराध क्रमांक 365/19 धारा 325, 326, 324, 294,
506, 34 भादवि के प्रकरण मे घटना दिनांक से ही
फरार चल रहा है जोकि मालवा मिल काजी की चाल मे छुपकर, फरारी काट रहा है।
क्राईम ब्राँच की टीम ने थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ
थाना पतारसी कर प्रकरण के फरार आरोपी आरोपी हाजी शेख रशीद पिता शेख यासीन उम्र 55 साल निवासी 3 काजी की चाल
तुकोगंज इंदौर को धरदबोचा।
आरोपी हाजी शेख रशीद फेब्रिकेशन का काम करता है। आरोपी ने बताया कि
बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों के परिवारजनों के मध्य मारपीट हुई थी जिसके
तारतम्य में प्रकरण कायम होने के बाद उसने अपने रिश्तेदारो के यहां रहकर फरारी
काटी है। उपरोक्त प्रकरण के अन्य साथीदारान आरोपियों में हाजी शेख का पुत्र, शोएब व भतीजा फरमान
गिरफ्तार होकर जेल मे निरूद्ध है जबकि दूसरा पुत्र शेख अमजद अभी फरार चल रहा है।
No comments:
Post a Comment