यातायात सलाह
ब्रिलियन्ट
कनवेन्शन सेन्टर स्कीम न. 78 इन्दौर में दिनांक 17 एवं 18 अक्टूबर 2019़ को
मैग्निफिसेन्ट एम.पी. 2019 का आयोजन हो रहा है जिसमें हजारों की संखया में
अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के उद्यौगपति तथा आमंत्रित गणमान्यजनों का आगमन
होगा, इसी आयोजन में दिनांक 17 एवं
18.10.2019 को श्री कमलनाथ माननीय मुखयमंत्री महोदय इन्दौर प्रवास पर आ रहे है।
वाहनों
पर प्रतिबन्ध-
1. आम वाहनों के लिये प्रतिवन्धित मार्ग - बापट
चौराहें से, बी.सी.सी.
के पीछे से, सिक्का
स्कूल के पास से, डेजीडेल्स
स्कूल के पास से, स्कीम
नम्बर 78 मेन चौराहा से,साई
मन्दिर बी.सी.सी. के सामने से बी.सी.सी. की ओर केवल गोल्डन, ग्रीन, रेड, ब्लू, सिल्वर कलर पासधारी वाहन ही प्रवेश
करेंगे, शेष आम वाहन
आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित रहेगें।
2. भारी वाहन प्रतिबन्धित :- देवास नाका, नेपानिया, सावेर, सुपर कॉरीडोर, भौरासला
की ओर से आने वाले भारी वाहन एम.आर.-10 एवं कार्यक्रम स्थल की ओर प्रातः 6:00 बजे
से रात्रि 11:00 बजे तक प्रतिबन्धित रहेंगे।
3.
लोक परिवहन वाहन विजय नगरसे लवकुश चौराहा
(भौरासला चौराहा) होते हुये उज्जैन जाने वाले वाहन चालक प्रातः 8:00 बजें बाद
कार्यक्रम समाप्त होने तक इस मार्ग पर प्रतिबन्धित रहेंगे।
4.
वैकल्पिक मार्ग :- आमजनता की सुविधा के लिये निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग रहेंगे-
एयरपोर्ट आने एवं जाने के लिये -एयरपोर्ट जाने
वाले एयर पैसेन्जर्स से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित समय से एक
घण्टे पूर्व एयरपोर्ट पहुॅचने का कष्ट करें।
उज्जैन
आने-जाने के लिये :- विकल्प के रूप में मरीमाता चौराहा, बाणगंगा क्षेत्र होते हुये लवकुश
चौराहे से उज्जैन तरफ आना-जाना कर सकेंगे ।
ब्रिलियन्ट
कन्वेशन स्थल पर आने वाले अतिथियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था-
·
एयरपोर्ट एवं विजय नगर की ओर से आने
वाले वाहन बापट चौराहे से सत्यसाईं मंदिर के सामने से प्रवेश करेंगे।
·
गोल्डन कलर के पास धारी सत्यसाईं मंदिर
के बांयी ओर से प्रवेश कर गेट नं 2 के पास अतिथि को उतारकर गेट नं 3 के सामने पानी
की टंकी के पास पार्किग स्थल पर पार्क करेंगे। (क्षमता चार पहिया वाहन 300)
·
ग्रीन, रेड, ब्लू, सिल्वर कलर के पास धारी सत्यसाईं मंदिर
के दाहिनी ओर, सत्यसाईं
चौराहे से आगे जाकर78 स्कीम से दाहिनी ओर टर्न कर प्रवेश कर लाईफ केयर अस्पताल से
बांयी ओर टर्न कर अस्पताल के पीछे होते हुए ब्रीलियन्ट सफायर बिल्डिंग के पास
अतिथियों को उतारकर सफायर बिल्डिंग में उपलब्ध विभिन्न तलों, रेड, सिल्वर कलर पासधारी तृप्ति होटल के पीछे एवं सी.ए. इन्स्टीट्यूट सड़क
किनारे की पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे। (क्षमता चार पहिया वाहन 800.)
·
एग्जीविशन मे आने वाले एक्जीविटर वाहन
के लिये सिक्का स्कूल में पार्किंग सुनिश्चित की गई।
·
अन्य कार्ड पास धारी सत्यसाईं मंदिर से
सीधे ओर जाकर बांयी ओर टर्न कर उपलब्ध स्थान पर वाहन पार्क कर सकेंगे। (क्षमता चार
पहिया वाहन 300.)
·
अन्य वैकल्पिक वाहनों की पार्किंग हेतु
सिक्का स्कूल के आगे कॉलोनी के खाली पडी भूमि स्कीम नम्बर 113 एवं मार्गों के
साईडों में पार्किगं कराई जा सकेगी। (क्षमता चार पहिया वाहन 300.)
ब्रिलियन्ट
कन्वेशन स्थल के आस-पास स्थित अस्पताल, कार्यालय एवं स्कूलों में आने जाने हेतु
·
उक्त दिनांक को बापट चौराहे से स्कीम
नम्बर 78 एवं कार्यक्रम स्थल ब्रिलियन्ट कनवेन्शन सेन्टर की तरफ प्रातः 8:00 बजे
तक ही आना-जाना कर सकते है, 8:00
बजे के पश्चात उक्त क्षेत्र में केवल कार्यक्रम स्थलपर आने वाले गोल्डन, ग्रीन, रेड, ब्लू, सिल्वर कलर पासधारी वाहन ही प्रवेश कर
सकेगे। शेष वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
·
वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में आमजन एवं
वाहन चालक बापट चौराहा से विजयनगर होते हुए सत्यसाई चौराहा, स्कीम न. 136, स्कीम नम्बर 78 या निरन्जनपुर चौराहा
होते हुये अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सकते है।
·
लाईफ केयर हास्पिटल ,प्रेस्टीज कॉलेज एवं आस-पास के
कार्यालयों/संस्थानों में कार्य करने वाले/रहवासी भी बापट चौराहें की तरफ न आते
हुए उपरोक्त दर्शाऐ मार्ग का उपयोग कर सकते ।
·
इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के पीछे
स्थित स्कूलों, कार्यालयों
एवं रहवासी भी निरंजनपुर चौराहें होते हुए सिक्का स्कूल तक ही अपने वाहनों से
आना-जाना कर सकेंगे।
·
अत्यावश्यक वाहन- एम्बुलेन्स, फायर सर्विसेस एवं अन्य अतिआवश्यक वाहन
प्रवेश कर सकेंगे।
व्ही.व्ही.आई.पी. के आगमन पर सुरक्षा
व्यवस्था को ध्यान में रखते हुये आगमन के उपरान्त कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के
समय चरणबद्ध तरीके से मार्ग का यातायात रोका/परिवर्तित किया जायेगा । सभी नागरिकों से अनुरोध है कि परिवर्तित मार्ग
का उपयोग कर अपने गन्तव्य पर पहुंचे, प्रतिबंधित क्षेत्र काउपयोग न करें । मार्ग पर किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर
यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष 0731-2542572 पर संपर्क कर सकते है ।
No comments:
Post a Comment