इंदौर दिनांक 30 सितम्बर 2019- श्रीमान वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र व्दारा फरार बदमाशो असामाजिक तत्व
गुण्डो ,के विरुध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो
के पालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला इंदौर पूर्व श्री मोहम्मद युसुफ
कुरैशी तथा श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान व नगर पुलिस
अधीक्षक विजयनगर श्री हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी एमआईजी इन्द्रेश
त्रिपाठी व पुलिस थाना एमआईजी व्दारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
थाना एमआईजी के अप.क्र.636/17
धारा 379 भादवि बढाने धारा 406,419,467,468,471 भादवि का आरोपी
अजय यादव ,दो साल से प्रकरण मे फरार चल रहा था । फरियादी लोकेश गोठवाल
नि.अम्बेडकर नगर इंदौर ने बर्ष 2017 में ओएलएक्स पर अपनी मोटर साइकिल बजाज
पल्सर 150 सीसी न.MP09/QE/9664 को बेचने के लिये ऐड डाला था ,
उसी
ऐड को पढ़ कर आरोपी अजय यादव ने फरियादी से मोटर साइकिल दिखाने व टेस्ट ड्राइव
करने का बोला , फरियादी ने आरोपी को मोटर साइकिल टेस्ट ड्राइव
के लिये दी लेकिन आरोपी लेकर भाग गया । उसी दिन से आरोपी प्रकरण मे फरार चल रहा था
जिसकी टाबर लोकशन निकाली गयी व सीडीआर का अवलोकन किया गया तो आरोपी प्रत्येक 15
-20
दिन बाद अपना मोबाइल नम्बर व फोन बदल लेता था ,काल डिटेल के
आधार पर उनि.सुरेन्द्रसिंह व आर.3503 भरत पुणे पहुंचे जहाँ पर लाइव लोकेशन
के आधार पर अथक प्रयास करने के बाद पंचशील टेक पार्क यरवडा से गिरफ्तार किया गया ।
पुछताछ पर उसने बताया कि उसने अजय यादव नाम से नकली आधार कार्ड बना रखा है और उसी
को दिखा कर लोगो के साथ धोखाधडी करता है । जबकि आरोपी का असली नाम राहुल पिता
मांगीलाल प्रजापति उम्र 26 साल नि.ग्राम पोस्ट सकलडिहा जिला
चंदोली (उ.प्र .) है । आरोपी पर पुणे महाराष्ट्र मे भी धोखाधडी का केस दर्ज है ।
भूमिका
- उक्त सराहनीय कार्य मे उनि.सुरेन्द्रसिंह , आर.3503 भरत
वघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment