Monday, September 30, 2019

· नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस थाना सांवेर द्वारा गिरफ़्तार · आरोपी की गिरफ्तारी पर था 5000 रुपये का ईनाम



इंदौर दिनांक 29 सितम्बर 2019- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे गुम बालक बालिकाओ के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के निर्देशन मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र महू श्री धर्मराज मीणा  के मार्ग दर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी सांवेर श्री एम.एस परमार के मार्ग दर्शन मे निरीक्षक बी.एस.चौहान द्वारा टीम गठीत कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
पुलिस  थाना सांवेर पर दिनांक 01.05.2018 को फरियादी  रतन पिता सालिग्राम निवासी संजयनगर सावेर द्वारा उपस्थित होकर बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री सुबह 09.00 बजे स्कूल का कह कर गयी थी जो अभी तक वापस नही आय़ी है जिसकी सूचना मेरी पत्नि ने मुझे फोन पर दी तो मे घर आया। और  स्कूल मे पता लगया तो स्कूल मे बताया कि  नेहा तो कल स्कूल ही नही आयी । मै घर आया तथा रिश्तेदारी मे तलाश कि पता नही चला  जिसे कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर ले गया । फरियादी कि रिपोर्ट अपराध क्रमाकं 171 / 18 दिनांक 01.05.2018 को  धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी काफी शातिर होकर अपना निवास स्थान बदलता रहा जिसके गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा 5000 रुपये का ईनाम उद्धोषणा कि गयी है । दिनाकं 29.09.2019 को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की आरोपी जितेन्द्र व नाबालिग अपहर्ता उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर देखे गये है ।  मुखबिर कि सूचना पर विश्वास कर तत्काल टीम गठित कर उज्जैन रेल्वे स्टेशन पर सर्च करते आरोपी उज्जैन रेल्वे स्टेशन वेटिग रुम मे अपह्रता के साथ मिला । पूछताछ करते आरोपी अपह्रता को लेकर गुजरात निकलने वाला था । आरोपी जितेन्द्र पिता खेमचन्द्र बरगुण्डा उम्र 32 साल निवासी तेजाजी चौक सावेर  के कब्जे से नाबालिक को बरामद किया गया ।

  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह चौहान , उप निरी. राखी गुर्जर, स.उ.नि चैन सिंह चौहान , आर.3661 सुमित रजक , आर. 3637 राहुल भदौरिया , म.आर 193 रोशनी शर्मा, आर.3995 उमेश रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है ।




No comments:

Post a Comment