इंदौर
दिनांक 05 अगस्त 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत,
इंदौर
पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के सहयोग से स्कूल के बच्चों को पुलिस
की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उनके
उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में
आज दिनांक 05.08.19 को कलेक्टर कार्यालय स्थित ऑडिटोरियम में एक
विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला
इन्दौर के स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स योजना के सभी 19 स्कूलों के 4-4
बच्चो एवं एक-एक शिक्षक को बाल यौन शोषण के विरूद्ध जागरूकता अभियान के लिये
प्रशिक्षक के तौर पर कार्य कर सके, इसका विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में सभी 19
स्कूलों से आये सभी बच्चों व शिक्षकों को, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR)
में बच्चों के शोषण विरूद्ध दिये गये प्रावधानों एवं उनकी देखभाल हेतु दिये गये
निर्देशानुसार, बाल यौन शोषण के विरूद्ध लोगों में जागरूकता
लाने के लिये प्रशिक्षण दिया गयाताकि वे अपने स्कूलों एवं आस-पास के अन्य स्थानों
में इस संबंध में अन्य बच्चों को आवश्यक जानकारियों का प्रशिक्षण प्रदान कर सके।
साथ ही बच्चों को बाल अपराधों एवं उनके कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ, POCSO-EBOX,
गुड
टच, बैड टच आदि के बारें में भी बताया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री नेहा मीणा
(IAS), अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, महिला बाल विकास
विभाग के कोऑर्डिनेटर श्री सी.एल.पासी, चाईल्ड लाईन के ट्रेनर श्री वसीम इकबाल,
यूनिसेफ
की प्रतिनिधि सुश्री शरवरी उबाले सहित कई एन.जी.ओ. के सदस्यगण व एसपीसी कैडेट्स
एवं उनके शिक्षकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment