इन्दौर-दिनांक
05 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04
अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 05 अगस्त 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
06
आदतन व 45 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 45
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 100
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 04
अगस्त 2019 को 01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी एवं 100
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गोमा की फेल शिव मंदिर के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत
का जुऑ खेलते हुए मिलें, कमल किशोर पिता बस्सु लत्या, अमरसिंह
पिता मदनसिंह सुर्यवंशी, मनोज पिता प्रभुदयाल, कैलाश
पिता रामचरण और प्रकाश चुन्नीलाल, ओमप्रकाश पिता प्यारेंलाल, नरेंद्र
पिता भजनलाल, सन्नी पिता जगदीश चचोलिया को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये
गये।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाटर पंप मैदान आजाद नगर से ताश
पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, इरफान पिता
कमरूद्दीन, मोहसीन पिता अफताफ, आशीष पिता असलम
पठान,अब्दुल मलिक पिता अब्दुल जफ्फार, नुर मोहम्मद
पिता अब्दुल हमीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त
किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 16.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुधियाना ढाबा के पीछे न्यु लोहा
मंडी निरजंनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लुधियाना ढाबा
के पीछे न्यु लोहा मंडी निरजंनपुर इंदौर निवासी रविंदरसिंह पिता जसवंत सिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 15.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका के पास सुलभ
काम्पलेक्स अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नरवर काकड शेखर
मुकाती टेंकर के पास इंदौर निवासी दशरथ पिता मदनलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 12.20बजे,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास इंद्रीश नगर मुसाखेडी से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 88 गली न 2 मयुर नगर
मुसाखेडी इंदौर निवासी कुलदीप पिता कैलाश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 23.25
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिल्यापुरा से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 47 अहिल्यापुरा इंदौर निवासी विक्की पिता अरूण
जगताप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 940 रूपयें कीमत की
18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 19.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी पांवर हाउस के पास से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अहीरखेडी कांकड इंदौर निवासी गोलु पिता
पर्वत यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 14.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम टिटावदा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्रामबीबी खेडी थाना चंद्रावतिगंज
इंदौर निवासी संतोष पिता बजेंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000
रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 12.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याऊ छावनी के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 387 शकंरबाग थाना रावजी बाजार इंदौर
निवासी रितिक पिता रमेशचंद्र योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 14.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्बन हाट के पास केशरबाग रोड से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, राहुल पिता सुरेंद्र तुरक्या और विजय
उर्फ शाहरूख पिता रमजान शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 04 अगस्त 2019 को 12.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमानमंदिर सार्वजनिक स्थान पावर
हाउस देवगुराडिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, पावर हाउस
दुधिया इंदौर निवासी योगेश पिता छगनलाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment