Tuesday, August 6, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 06 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 05 अगस्त 2019 को 07 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पीछे बी सेक्टर प्रजापत नगर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, दीपक पिता धनीराम जोशी, विजय पिता बाबूलाल प्रजापत, अजय पिता सुनील यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 16.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर खटवाडी रोड में ईट के भट्‌टे के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गौमतपुरा नाका देपालपुर निवासी राजेश पिता भुवानपुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वजुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें एमआर 9 खजराना और पुरानें गेट के पास चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आशा नगर ए खजराना इंदौर निवासी दीपक पिता प्रीतम सिमोलिया और पप्पु पिता मोहनलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम काजी मोहल्ला अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अब्दुल रऊफ पिता अब्दुल रहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 10.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेशन देशी कलाली के पास से अवैधहथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 22 हबीब कालोनी खजराना इंदौर निवासी अजहर पिता आजम अली खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीर्ण माता मंदिर के गार्डन के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 140/12 जीर्ण माता मंदिर के सामनें पाटनीपुरा इन्दौर निवासी अयान शेख पिता अफजल शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2019 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास गांधी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, सिद्धार्थ नगर इंदौर निवासी निखलेश पिता दिलीप गेहलोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment