इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01
अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 02 अगस्त 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 90 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
24
आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 112
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 01
अगस्त 2019 को 01 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी एवं 112
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2019 को 18.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ से ताश पत्तो
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, संतोष पिता रतन हिरवा, दिनेश
पिता केशर बौडाना, सचिन पिता मुन्नालाल खाण्डे तथा प्रकाश पिता
धूलचंद मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त
किये गये।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2019 को 17.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मण्डी हाट मैदान मांगलिया से
ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राज पिता
नर्मदाप्रसाद माहेश्वरी, राजेश पिता रमेश परमार, जितेन्द्र
पिता मांगीलाल परमार, रामसिंह पिता कालूसिंह तथा संजय पिता भागीरथ को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेनगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2019 को 13.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड़ नं. 5 से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 99/5 लालपुरा इंदौर निवासी नंदकिशोर पिता
हीरालाल रठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध कटार जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2019 को 18.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 71 सिरपुर तालाब
की पाल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 42 ग्रीन पार्क
कालोनी इंदौर निवासी एजाज खान पिता सईद खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से एक अवैध कटारनुमा खुफरी जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment