इन्दौर-दिनांक
24 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23
अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 24 अगस्त 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
05
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 24
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती (स्थायी) 07 गिरफ्तारी एवं 69
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 23
अगस्त 2019 को 03 गैर जमानती (स्थायी) 07 गिरफ्तारी एवं 69
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 23.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मौती चौक महूं से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, इकबाल कुरैशी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 07
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 21.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम दुधिया से अवैध शराब बेचतें
हुए मिलें, ग्राम दुधिया इंदौर निवासी जितेन्द्र उर्फ
दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23अगस्त 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम अरन्या पुलिया के पास से
अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम अरन्या इंदौर निवासी लालसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर भुट्टा चौराहां सांवेर एवं ग्राम दर्जी कराड़िया पंचायत
भवन के पीछे से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम
लक्ष्मणखेड़ी इंदौर निवासी विजय तथा ग्राम दर्जी कराड़िया इंदौर निवासी ईश्वर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2770 रूपयें कीमत की 39
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 23.25
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी सांई मंदिर के पीछे से
अवैध शराब बेचते हुए मिलें, जवाहर टेकरी धार रोड़ इंदौर निवासी अरूण
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रू. कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 19.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के पास चार खंबाधार रोड़
से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, ग्राम विसनावदा गांधीनगर इंदौर निवासी
मुन्ना उर्फ लक्ष्मण पिता प्रहलाद पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3360
रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 17.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केन्द्र के पास एमआर-4
रोड़ भागीरथपुरा़ से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 10-ए सृष्टि पैलेस
छोटा बागड़दा इंदौर निवासी रामलखन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 21.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कार बाजार नवलखा से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुए मिलें, 286 रामानंद नगर चंदन नगर इंदौर निवासी
सोनू पंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 20.15
बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर एक्सिस बैंक के पास सुखलिया चौराहा
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 242 बापू गांधी नगर निवासी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 30 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, आदर्श मेघदूत नगर विजय नगर इंदौर
निवासी सौरभ राठौर एवं नितिन भिण्डोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 22.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोटू महाराज की चाल हनुमान मंदिर
के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 585
गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी धम्मा तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त कीगयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नंदा नगर इंदौर निवासी जयदीप,
553
भागीरथपुरा निवासी मोनू पिता शिवनारायण रणवाड़े तथा कैलाश का भट्टा बड़ी भमौरी शुभम
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त
की गयी।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, चार लोगों को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, धुलिया महाराष्ट्र निवासी निलेश,
नंदू
अहीरराव, किरण गवली एवं रालामण्डल निवासी मुन्नु गिरी व राजू को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्रीजप्त की गयी।
पुलिस
थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 12.35
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सीपी शेखर नगर बगीचे के पास से
अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नार्थ हरसिद्धि
निवासी गुंजन तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 15.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयंती गेट के सामने पान की दुकान
के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, लोकनायक नगर
निवासी रमेश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक
पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, जगदीश कालोनी निवासी कालू उर्फ नाना
तथा राजकुमार बांक निवासी फिरोज पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर
सेमिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, महूं निवासी आनंद कदम, कपिल
निहाले, मनोज यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध
मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, विशाल मराठा, हिमांशु,
लोकेश,
चंचल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ
गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कपिल पिता मदनलाल पटेल, आशीष
पिता बाबूलाल मालवीय, राम पिता अजबसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2019 को 21.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेड़ी तलाई के पीछे से अवैधमादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, अहीरखेड़ी निवासी दीपक को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment