Friday, August 23, 2019

मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्ध जागरूकता अभियान की कार्यशाला



इंदौर- 23 अगस्त 2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इंदौर झोन इंदौर श्री वरूण कपूर द्वारा मादक पदार्थों के सेवन के विरूद्ध विभिन्न स्कूल/कॉलेजों के छात्र-छात्राओं एवं वहां कार्यरत् सदस्यों हेतु   *’’साहस’’* नाम से जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है । इसी कड़ी में जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर इंटरनेशनल रिलेशंस कमेटी द्वारा आयोजित मॉडल युनाईटेड नेशंस कांफ्रेन्स-2019 की 3 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन *श्री वरूण कपूर* के कर-कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री कपूर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित 279 छात्र-छात्राऐं एवं 38 फेकल्टी को मादक पदार्थों के प्रकार, मादक पदार्थों के विश्वव्यापी असर की जानकारी, बचाव के तरीके आदि के बारे में शब्दों में व फिल्मों के माध्यम से जागरूक किया गया। 
                अति. पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर ने आगे बताया कि इस अभियान से युवाओं में नशे की जो आदत पड़ रहीं हैं उससे बचाव की नई दिशा इन्हें प्राप्त होगी । क्योंकि आज के दौर की आधुनिक सोसायटी का दबाव व व्यक्तिगत जीवनशैली पूरी दुनिया के युवाओं के सामने चैलेंज खड़े कर रही है ताकि वे सजग रहे और किसी भी तरह के ड्रग एडिक्शन ट्रेप में पड़ने से बचे । मादक पदार्थ सेवन करने से युवाओं में नशे की लत के साथ-साथ अपराध प्रवृत्ति बढ़ती जाती है, जो उसके स्वयं के भविष्य के लिये तो घातक हैं ही, अपितु उसके पूरे परिवार के प्रति भी घातक सिद्ध होती है । इस सबसे बचने के लिये सकरात्मक रूप से युवाओं को अपने आप को बदलना होगा । 
                अति. पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर ने आगे बताया आगे भी यह कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा स्कूलों व कॉलेजों में आयोजित किए जाऐंगे ताकि मादक पदार्थों से बचाव का संदेश संपूर्ण शहर, संपूर्ण क्षेत्र व संपूर्ण प्रान्त में प्रभावी ढंग से पहुंच सकें । इस कार्यक्रम में पीआरटीएस इंदौर के उपुअ श्री सुभाष सिंह उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान सेंट जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर के डायरेक्टर डॉ. हर्षवर्द्धन हल्वे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. प्रीति बक्षी द्वारा किया गया । अंत में संस्था की ओर से श्री वरुण कपूर को मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया ।





No comments:

Post a Comment